×

7 जुलाई तक मनाया जाएगा वन महोत्सव, लगाए जाएंगे 25 करोड़ पौधे

वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान आगामी 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव प्रत्येक जनपद में मनाया जाएगा। जिसमें प्रदेश सरकार ने 25 करोड़ पौधारोपण...

Newstrack
Published on: 1 July 2020 11:29 PM IST
7 जुलाई तक मनाया जाएगा वन महोत्सव, लगाए जाएंगे 25 करोड़ पौधे
X

अयोध्या: वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान आगामी 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव प्रत्येक जनपद में मनाया जाएगा। जिसमें प्रदेश सरकार ने 25 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है।

मंडल आयुक्त एमपी अग्रवाल ने बताया अयोध्या मंडल का 1 करोड़ 70 लाख 88 हजार 370 पौधों को रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने आगे बताया कि जनपद अयोध्या में 34 लाख 13 हजार 440, अंबेडकरनगर में 28 लाख 34 हजार 510, सुल्तानपुर में 32 लाख 33 हजार 750, बाराबंकी में 46 लाख 2 हजार 670 तथा अमेठी में 37 लाख 4 हजार पोधों को रोपित किया जाना है। बताया गया कि मण्डल के जनपदों के नर्सरी में 3 करोड़ 20 लाख 37 हजार 395 पौधे उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: UP में शिफ्ट होंगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, जानिए कहां होगा नया ठिकाना

निर्धारित समय से पौधा पहुंच जाए

आयुक्त ने मंडल के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसी कार्य योजना बनाएं कि शासन द्वारा पौधारोपण के निर्धारित लक्ष्य को समय के साथ पूरा किया जा सके। यह कार्य विशेष के रूप में 5 जुलाई को किया जाना है। इसमें आवश्यकतानुसार नोडल/सेक्टर अधिकारियों को लगाएं। एवं पौधारोपण स्थल पर ऐसी व्यवस्था की जाए कि निर्धारित समय से पौधा पहुंच जाए। इस कार्य में पुलिस, राजस्व, विकास, वन, उद्यान, विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लगाया जाये।

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 5 जुलाई को वन महोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण के महाभियान में 34 लाख 13 हजार 440 वृक्षों के रोहित करने के लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की।

डीएफओ से संपर्क करने के दिए निर्देश

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि 4 दिन का समय शेष है ऐसे में सभी विभाग अपने-अपने लक्ष्य के अनुसार संबंधित नर्सरी से पौधे की उठान शीघ्र कर लें। इसी के साथ सभी विभाग पौधरोपण हेतु गड्ढे की खुदाई वह अन्य सभी तैयारियों को आगामी दो दिनों में प्रत्येक दशा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पौधे की उपलब्धता के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर डीएफओ से संपर्क करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करने हेतु लगाए गए सभी सब-सेक्टर इंचार्ज अपने से संबंधित सभी पौधरोपण स्थलों का भ्रमण कर तैयारियों को पूर्ण करा लें इसी के साथ उन्होंने सभी सेक्टर प्रभारियों व सभी जोनल प्रभारियों को रैंडमली तीन-तीन पौधरोपण स्थलों का निरीक्षण कर वहां पर पौधे की उपलब्धता व गड्ढे की खुदाई आदि तैयारियों का सत्यापन करने के भी निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें: सपाइयों ने मनाया अखिलेश का जन्मदिन, लिया ये बड़ा संकल्प

उन्होंने सभी विभागों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग 5 जुलाई तक वृक्षारोपण पर विशेष ध्यान दें। पूरी तन्मयता से कार्य करें, सभी अपनी जिम्मेदारियों का पूरी गंभीरता से पालन करें, इसमें किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं मिलनी चाहिए। प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष सभी विभाग शत-प्रतिशत वृक्षों को रोपित करें, कहीं से भी गलत सूचना नहीं आनी चाहिए।

...की जाएगी कार्यवाही

उन्होंने कहा कि वन विभाग भी अपने सभी वृक्षारोपण स्थलों पर तैयारियां पूर्ण कर लें। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे अभी से वृक्षारोपण की तिथि 5 जुलाई तक किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को छुट्टी अनुमन्य न की जाए, यदि कोई छुट्टी पर है तो उसकी छुट्टी रद्द की जाए उन्होंने कहा कि 5 तारीख तक कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्य क्षेत्र से बाहर नहीं रहेगा यदि ऐसी सूचना कहीं से मिलती है तो संबंधित कंट्रोलिंग अथॉरिटी के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को पौधरोपण के दौरान कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के सभी लाभार्थियों से बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कराने पर बल दिया। शिक्षा विभाग को लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने हेतु एनएसएसध् एनसीसी/शिक्षक आदि के द्वारा विद्यालय वार आवंटित पौधों को रोपित करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें: पूर्व PM चंद्रशेखर की जंयती को लेकर कन्फ्यूजन, समाजवादियों ने ऐसे मनाई

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी ने विभागवार वृक्षारोपण के लक्ष्य की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष वन एवं वन्य जीव विभाग को 17,73,250 वृक्षों को रोपित करने का लक्ष्य दिया गया है। इसी के साथ पर्यावरण विभाग को 88700, ग्राम्य विकास विभाग को 962400, राजस्व विभाग को 108600, पंचायती राज विभाग को 109600, औद्योगिक विभाग को 2800, नगर विकास विभाग को 16100, लोक निर्माण विभाग को 7900, सिंचाई विभाग को 7900, कृषि विभाग को 1,90,510, पशुपालन विभाग को 4500, सहकारिता विभाग को 4400, उद्योग विकास को 6200, ऊर्जा विभाग 3600, माध्यमिक शिक्षा को 2190, बेसिक शिक्षा को 2190, प्राविधिक शिक्षा को 4100, उच्च शिक्षा को 15600, श्रम विभाग को 2400, स्वास्थ विभाग को 7200, परिवहन विभाग को 2400, रेलवे विभाग को 14600, रक्षा विभाग को 6000, उद्यान विभाग को 66100 तथा पुलिस विभाग को 5200 पौधों को रोपित करने का लक्ष्य दिया गया है।

इस प्रकार इस वर्ष (2020-21) जनपद अयोध्या में कुल 34,13,440 पौधों को रोपित किया जाएगा। इस अवसर पर डी.एफ.ओ. द्वारा वृक्षारोपण के दिन प्रत्येक घंटे पर पौधरोपण की सूचना उपलब्ध कराने व पौधरोपण स्थलों की जियो टैगिंग प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी पी.डी. गुप्ता, डी. सी. मनरेगा, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने आगामी 5 जुलाई को होने वाले वृक्षारोपण महाभियान को सकुशल संपन्न कराने व निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वृक्षों को रोपित करने व फीडिंग हेतु प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम का मुख्य विकास अधिकारी के साथ निरीक्षण किया तथा प्रभागीय वनाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

रिपोर्ट: नाथ बख्श सिंह

ये भी पढ़ें: यात्री और मालगाड़ी परिचालन ने स्थापित किये नए कीर्तिमान, इतनी हुई कमाई



Newstrack

Newstrack

Next Story