TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अब खादी को मार्डन लुक देने के लिए सरकार कर रही ये काम

यूपी के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि खादी को और अधिक लोकप्रिय बनाने तथा मार्डन लुक देने के लिए दक्ष और पेशेवर लोगों को खादी से जोड़ा जा रहा है।

Dharmendra kumar
Published on: 24 Jun 2020 12:34 AM IST
अब खादी को मार्डन लुक देने के लिए सरकार कर रही ये काम
X

लखनऊ: यूपी के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि खादी को और अधिक लोकप्रिय बनाने तथा मार्डन लुक देने के लिए दक्ष और पेशेवर लोगों को खादी से जोड़ा जा रहा है। खादी के अधिक उत्पादन तथा प्रोत्साहन के लिए टेक्नालाॅजी के माध्यम आधुनिक बनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। साथ ही खादी संस्थाओं को कम कीमत पर कच्चा माल उपलब्ध कराने की व्यवस्था निरंतर सुनिश्चित की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ते हुए स्वरोजगार के साधन उपलब्ध कराते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

उन्होंने बताया कि खादी की मार्केटिंग के लिए आने वाले समय में जगह-जगह खादी मार्ट खोलने की भी योजना है। इससे लोगों को एक छत के नीचे खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्पाद उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ें...इस दिन है BJP की दूसरी जनसंवाद रैली, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे संबोंधित

खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की मंगलवार को आयोजित 49वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि इस बैठक में कुल 26 प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये, जिनमें से अधिकांश पर सहमति बनी। भेंड़ पालन को बढ़ावा देने के लिए प्रयागराज जनपद में ऊन का प्रोसेसिंग प्लांट लगाये जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड सभी उत्पादन केन्द्रों पर सोलर चर्खें की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं केन्द्रों पर लोगों को चर्खा संचालन की ट्रेनिंग दिये जाने पर सहमति बनी। इसके अतिरिक्त पिछली बैठक में लिये गये निर्णयों की भी विस्तार से समीक्षा की गई।

यह भी पढ़ें...शिक्षा विभाग को लेकर ये तैयारी कर रही UP सरकार, डिप्टी CM ने बताया

बैठक में पंजीकृत खादी संस्थाओं द्वारा उत्पादित वस्त्रों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए क्वालिटी काउंसिल आॅफ इण्डिया के साथ समझौता करने पर निर्णय लिया गया है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क बनाने के लिए खादी संस्थाओं को 06 लाख मीटर कपड़ा उपलब्ध कराया गया है। साथ ही मास्क की कीमत को कम करने के लिए अनुदान भी दिया जायेगा। इसी प्रकार यहां कैसरबाग स्थित कस्तूरबा इम्पोरियम व परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग कार्यालय को खादी प्लाजा के रूप में विकसित किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें जन सामान्य तक खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की उपलब्धता आसानी से सुनिश्चित होगी। खादी इकाइयों द्वारा तैयार उत्पादों का व्यापक प्रचार-प्रसार होगा। उद्यमियों को उनके उत्पादों के प्रदर्शन और बिक्री के लिए अच्छा स्थान उपलब्ध होगा। इसके अलावा विभाग की विगत तीन वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित बुकलेट के प्रकाशन, प्रशिक्षण योजना के लिए साफ्टवेयर विकसित कराने तथा कम्बल कारखाना खजनी गोरखपुर में फिनिशिंग प्लांट लगाये जाने का बैठक में निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें...ग्रामीण महिला उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गन्ना विकास विभाग की अनूठी पहल

अपर मुख्य सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग डाॅ. नवनीत सहगल ने बैठक में बताया कि भारत सरकार द्वारा ट्रेडिशनल क्राफ्ट एण्ड इण्डस्ट्री को पुनर्जीवित करने के लिए स्फूर्ति योजना संचालित की जा रही है। इसके तहत सामान्य सुविधा केन्द्र की स्थापना के लिए 09 करोड़ रुपये तक अनुदान दिया जायेगा। भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में इस योजना के क्रियान्वयन के लिए यूपी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड को नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि हर मण्डल में विभागीय प्रशिक्षण केन्द्र खोला गया है। साथ ही सरकारी विभागों में खादी उत्पादों की आपूर्ति को बढ़ाने के लिए मार्केटिंग सेल का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सभी कंबल कारखाने शुरू कराये गये हैं और इस वर्ष 50 हजार कंबल उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।

रिपोर्ट: मनीष श्रीवास्तव

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story