×

राज्यपाल ने चार कुलपतियों का कार्यकाल बढ़ाया

आनंदीबेन पटेल ने महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर तथा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के कुलपतियों का कार्यकाल तीन माह की अवधि अथवा नियमित कुलपति की नियुक्ति अथवा अग्रिम आदेशों तक विस्तारित कर दिया है।

Ashiki
Published on: 21 April 2020 4:14 PM GMT
राज्यपाल ने चार कुलपतियों का कार्यकाल बढ़ाया
X

मनीष श्रीवास्तव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर तथा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के कुलपतियों का कार्यकाल तीन माह की अवधि अथवा नियमित कुलपति की नियुक्ति अथवा अग्रिम आदेशों तक विस्तारित कर दिया है।

ये भी पढ़ें: WOW: लॉकडाउन में ये फैमिली कर रही लाइफ को पूरा एन्जॉय, बताया- कहा किया आइसोलेट

इन सभी कुलपतियों की नियुक्ति वर्ष 2017 के अप्रैल माह में तत्कालीन राज्यपाल राम नाईक ने की थी। इन सभी का कार्यकाल तीन साल का था। इधर, कोरोना वायरस के कारण पूरे देश और प्रदेश में लागू लाकडाउन के कारण कुलपतियों की नियुक्ति नहीं हो पायी है। माना जा रहा है कि लाकडाउन खत्म होने के बाद ही इन विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की तैनाती की जा सकेगी।

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति प्रो. श्रीनिवास सिंह आईआईटी कानपुर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के हेड रह चुके हैं। कमला नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक व आईआईटी कानपुर से एमटेक व पीएचडी करने वाले सिंह कुशीनगर के कुरमौटा मंझरिया गांव के मूल निवासी हैं।

ये भी पढ़ें: पालघर हत्याकांड: पुलिस के बचाव में उतरे शरद पवार, साधुओं की लिंचिंग को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति प्रो. विजय कृष्ण सिह पूर्व में इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालाजी (आइईटी) लखनऊ के प्रतिकुलपति और मुख्य नियंता की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वह गणित (एप्लायड साइंस एवं ह्यूमिनिटीज विभाग) के प्रोफेसर हैं। प्रो.सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी व गोरखनाथ मंदिर द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों की प्रबंधकीय संस्था महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् के उपाध्यक्ष पूर्व कुलपति प्रो.यूपी सिंह के सुपुत्र हैं। उनकी शिक्षा दीक्षा गोरखपुर में ही हुई है।

हालांकि, वह मूलतः गाजीपुर जनपद के ग्राम रामसिंहपुर के रहने वाले हैं। सरस्वती विद्या मंदिर आर्यनगर से प्राथमिक शिक्षा लेने के बाद एमजी इंटर कालेज से उन्होंने 12वीं उत्तीर्ण किया। उच्च शिक्षा उन्होंने गोरखपुर विश्वविद्यालय से प्राप्त की है। जबकि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के कुलपति प्रो. राजा राम यादव प्रो. राजा राम यादव इससे पूर्व इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भौतिक शास्त्र के प्रोफेसर थे। एमजेपी रूहेलखंड विवि के कुलपति डॉ. अनिल कुमार शुक्ला महाविद्यालयों में होने वाली शिक्षकों को गुटबंदी को रोकने के लिए जाने जाते है। उनका कहना था कि शिक्षकों की आपसी गुटबंदी के कारण शिक्षा का माहौल बिगड़ता है।

ये भी पढ़ें: यहां कोरोना वायरस के मरीजों पर फूलों की बारिश: मिली बधाइयां, जानें क्यों…

बता दे कि प्रो. अनिल कुमार शुक्ला कुलपति महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली का कार्यकाल 25 अप्रैल को, प्रो. श्रीनिवास सिंह कुलपति मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर का कार्यकाल 27 अप्रैल को, प्रो. विजय कृष्ण सिह कुलपति दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर का कार्यकाल 28 अप्रैल को तथा प्रो. राजा राम यादव कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर का कार्यकाल 01 मई को समाप्त हो रहा है।

ये भी पढ़ें: मेरठ में अवैध तरीके से हो रहा था पीपीई किट का निर्माण, फैक्ट्री सील

Ashiki

Ashiki

Next Story