×

अब यूपी में यहां टिड्डी दल ने डाला डेरा, प्रशासन ने की उड़ी नींद

पाकिस्तान से आने वाले टिड्डी दल ने पूर्वान्चल के आसमान में डेरा डाल दिया है। गुरुवार को वाराणसी, चंदौली, ग़ाज़ीपुर, भदोही सहित आधा दर्जन जिलों में टिड्डियों को देखा गया...

Ashiki
Published on: 25 Jun 2020 10:56 PM IST
अब यूपी में यहां टिड्डी दल ने डाला डेरा, प्रशासन ने की उड़ी नींद
X

वाराणसी: पाकिस्तान से आने वाले टिड्डी दल ने पूर्वान्चल के आसमान में डेरा डाल दिया है। गुरुवार को वाराणसी, चंदौली, ग़ाज़ीपुर, भदोही सहित आधा दर्जन जिलों में टिड्डियों को देखा गया। कोरोना काल में टिड्डियों की आमद के बाद इन जिलों में प्रशासन अलर्ट हो गया है। टिड्डियों के खतरे से निबटने के लिए जिलों में रणनीति बनाई जा

रही है।

ये भी पढ़ें: विवादों के बीच नेपाली सांसद से मिले अखिलेश, इस मुद्दे पर हुई चर्चा

वाराणसी में जिला प्रशासन की आपात बैठक

वाराणसी के आसमान पर अचानक लाखों की संख्या में टिड्डी दलों को देखा गया। जिसके बाद किसानों सहित आम जनता के चेहरे पर चिंता साफ देखी जा रही है। लोग हैरान परेशान नजर आ रहे थे क्योंकि वाराणसी में इतनी संख्या में अचानक टिड्डी दलों का दल दक्षिण पूर्व दिशा से होता हुआ उत्तर पूर्व दिशा की ओर बढ़ता हुआ देखा जा रहा है। प्रशासन हमले से निपटने की कोशिश में जुटा हुआ है। जिला प्रशासन ने सतर्क होते हुए अपने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है। देर शाम जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक बैठक की और आगे की रणनीति पर चर्चा की।

ये भी पढ़ें: 5 जुलाई को नहीं होंगी CTET की परीक्षाएं, जानिए अब कब होगा एग्जाम

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/06/WhatsApp-Video-2020-06-25-at-8.59.08-PM-1.mp4"][/video]

किसानों को अलर्ट किया किया गया

वाराणसी में दो छोटे टिड्डी दल मिर्जापुर से आए हैं। राजा तालाब तहसील के गांवों से वे सदर तहसील के गांव चिरईगांव ब्लॉक की तरफ जा रहे हैं। एक तीसरा दल जौनपुर जिले से आकर पिंडरा तहसील में देखा गया है। हालांकि टिड्डी दल को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। अगर रात को जिले में कहीं भी ये टिड्डी दल सेटल होता है तो दवाई स्प्रे करने की प्रशासन की पूरी तैयारी है। इसके लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, दवाई, मैन्युअल स्प्रे पंप की पर्याप्त व्यवस्था है। वहीं स्प्रे पंप और सफाईकर्मी ब्लॉक से लिए जाएंगे। साथ ही सभी एसडीएम, बीडीओ, कृषि विभाग के अधिकारियों को लोकेशन ट्रेसिंग और ग्रामवासियों को प्रधानों के माध्यम से जागरूक करने के काम में लगा दिया गया है ताकि टिड्डी दल के खतरे को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके।

रिपोर्ट: आशुतोष सिंह

ये भी पढ़ें: यूपी में रोजगार ही रोजगार: पीएम मोदी देंगे बड़ी सौगात, कल होगा आगाज

Ashiki

Ashiki

Next Story