TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

16 सीएचओ को मिले टैबलेट, अब मरीजों का होगा डेटा फीड

जनपद के दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की कमान संभालने वाले ब्लाक कम्युनिटी ऑफीसर (सीएचओ) को बुधवार को टैबलेट का वितरण किया गया।

Newstrack
Published on: 19 Aug 2020 7:59 PM IST
16 सीएचओ को मिले टैबलेट, अब मरीजों का होगा डेटा फीड
X
16 सीएचओ को मिले टैबलेट

हमीरपुर: जनपद के दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की कमान संभालने वाले ब्लाक कम्युनिटी ऑफीसर (सीएचओ) को बुधवार को टैबलेट का वितरण किया गया। आज के वितरण के साथ ही जनपद के समस्त हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में तैनात सीएचओ टैबलेट से लैस हो गए हैं। इस टैबलेट में सीएचओ अपने-अपने इलाके के गैरसंचारी रोगों से ग्रसित 30 साल से ऊपर के मरीजों का डाटा फीड करेंगे ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों की केस हिस्ट्री एक क्लिक से आसानी से देखी जा सके।

ये भी पढ़ें: चैटिंग होंगी मजेदार: Messenger-Instagram चैट को Facebook कर रहा है मर्ज

आज सोलह सीएचओ को टैबलेट बांटे गए

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यालय में जनपद के सोलह सीएचओ को बुधवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के जिला प्रबंधक सुरेंद्र साहू और जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक (डीसीपीएम) मंजरी गुप्ता ने टैबलेट का वितरण किया। डीसीपीएम ने बताया कि जनपद में कुल 42 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर हैं, जहां सीएचओ की तैनाती है। जो ग्रामीण इलाकों की स्वास्थ्य सेवाओं की कमान संभाले हुए हैं। इससे पूर्व 26 सीएचओ को टैबलेट का वितरण किया जा चुका था। शेष 16 सीएचओ टैबलेट से वंचित थे। जिसमें पंद्रह नए सीएचओ हैं, जिनकी अभी हाल ही में ज्वाइनिंग हुई है। शेष एक पुराने सीएचओ थे, जो टैबलेट से वंचित थे। आज 16 सीएचओ को टैबलेट वितरण के साथ ही जनपद के सभी सीएचओ इससे लैस हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: हो जाएं सावधान: कही अनजाने आप भी तो नहीं कर रहे इसका सेवन, ध्यान रखें इसका

टैबलेट में गैरसंचारी रोगों से ग्रसित मरीजों का डेटा फीड होगा

डीसीपीएम ने बताया कि इस टैबलेट में 30 साल से ऊपर के गैरसंचारी रोगों से ग्रसित मरीजों का डेटा फीड किया जाएगा ताकि समय पड़ने पर ऐसे मरीजों की केस हिस्ट्री को एक क्लिक में ही प्राप्त किया जा सके। उन्होंने बताया कि डायबिटीज, हाइपरटेंशन और तीन तरह के कैंसर से ग्रसित मरीजों के बारे में टैबलेट में संपूर्ण जानकारी दर्ज की जाएगी।

रिपोर्ट: रविन्द्र सिंह

ये भी पढ़ें: बॉर्डर पर दुश्मन देश अब भारत की गतिविधियों पर नहीं रख पाएंगे नजर, जानिए क्यों



\
Newstrack

Newstrack

Next Story