×

गाय को जीवनदान: 70 फुट गहरे कुएं में गिरी, ऐसे बचाई गयी जान

इलाके के लोगों को आवाज़ लगी तो लोगों की भीड़ कुँए के पास लग गयी। कड़ी मशक्कत के बाद भी जब इलाकेवासी गाय को निकालने में कामयाब न हुए, तब पुलिस और फायर बिग्रेड को इत्तला की गई,

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 8 Oct 2020 11:00 AM IST
गाय को जीवनदान: 70 फुट गहरे कुएं में गिरी, ऐसे बचाई गयी जान
X
कोतवाली सदर इलाके के टीकरौली गांव की ये तस्वीर है, जहां इलाक़ाई पुलिस और दमकलकर्मी इस गहरे कुँए से बेज़ुबान को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत में जुटे हुए है।

हमीरपुर : यूपी के हमीरपुर में एक गाय आज खेत मे चरते हुए वहां स्थित 70 फुट गहरे कुंए में जा गिरी, इलाके के लोगों की कोशिशों के बाद दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू चला कर गाय को बाहर निकाल लिया है। कोतवाली सदर इलाके के टीकरौली गांव की ये तस्वीर है, जहां इलाक़ाई पुलिस और दमकलकर्मी इस गहरे कुँए से बेज़ुबान को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत में जुटे हुए है।

यह पढ़ें....मैथमेटिक्स गुरु RK Srivastava का कमाल, जेईई एडवांस में भी जलवा बरकरार

यह पढ़ें....मोहब्बत में ताबड़तोड़ गोलियां: प्रेमिका बनाना पड़ गया भारी, होगा गया कांड

अचानक कुएं में जा गिरी

दरअसल खेत मे लगे हरे चारे को चरते हुए एक गाय खेत मे स्थित 70 फुट गहरे कुँए में गिर गयी। इलाके के लोगों को आवाज़ लगी तो लोगों की भीड़ कुँए के पास लग गयी। कड़ी मशक्कत के बाद भी जब इलाकेवासी गाय को निकालने में कामयाब न हुए, तब पुलिस और फायर बिग्रेड को इत्तला की गई, मौके पर पहुंचे सरकारी मुलाज़िमों ने एक घण्टे तक चले रेस्क्यू के बाद आखिरकार सकुशल गाय को बाहर निकल लिया है।

hamir pur सोशल मीडिया से फोटो

गाय का उपचार

आज बृहस्पतिवार को एक गाय खेत के आसपास चारा खा रही थी कि अचानक कुएं में जा गिरी। इसकी जानकारी मिलते पर ग्रामीण जमा हो गए। कुएं से गाय को निकालने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी पहुंच गई। पशु चिकित्सक को भी बुलाया गया। चार घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने गाय में रस्सी बांधकर पुलिस की मदद से गाय को सकुशल कुएं से बाहर निकाला। गाय को उपचार करने के लिए अस्पताल में भेजा गया है।

यह पढ़ें....बिहार चुनाव में कितना असरदार होगा लोजपा फैक्टर, किसे नुकसान पहुंचाएंगे चिराग

यह पढ़ें....पाकिस्तान युद्ध को तैयार: हमले के लिए बढ़ाई नौसेना की ताकत, फिर भी भारत भारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

रिपोर्टर रविंद्र सिंह हमीरपुर



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story