TRENDING TAGS :
Hapur News: तेज रफ़्तार कार के सामने आई नीलगाय, दर्दनाक हादसे रेडीमेड कारोबारी की मौत, दो की हालत गंभीर
Hapur News: कार सवार युवक रेडीमेड कपड़ा लेकर आगरा से मुरसान लौट रहे थे। हादसे में घायल हुए दो युवकों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से आगरा रेफर किया गया है।
Hapur News: जनपद की कोतवाली सादाबाद के मुरसान रोड पर देर रात एक कार सड़क पर अचानक आई नील गाय से टकराकर अनियंत्रित हो गई। कार पास ही के पेड़ से टकरा गई, जिससे उसमें सवार एक रेडीमेड कारोबारी की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार युवक रेडीमेड कपड़ा लेकर आगरा से मुरसान लौट रहे थे। हादसे में घायल हुए दो युवकों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से आगरा रेफर किया गया है।
Also Read
रात के अंधेरे में तेज रफ़्तार बनी जानलेवा
जनपद हाथरस के मुरसान आर्य समाज रोड निवासी 22 वर्षीय शिवम पुत्र विष्णु गौड़ कस्बा मुरसान में ही रेडीमेड कपड़े का व्यवसाय करते हैं। बुधवार को शिवम अपने साथ राया क्षेत्र के निवासी दो युवकों को लेकर कार से आगरा रेडीमेड कपड़ा लेने के लिए गए थे। देर रात को शिवम कार में सवार होकर वापस सादाबाद लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि देर रात यह हादसा हुआ। उस वक्त कार बहुत तेज रफ़्तार में थी। अचानक नीलगाय के सामने आ जाने से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और वाहन पेड़ से जाकर टकरा गया। हादसे में शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार सवार दो अन्य युवकों को अस्पताल भिजवाया। जबकि शिवम के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
परिवार में मचा कोहराम
सही सलामत घर से निकले शिवम की मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों के होश उड़ गए। परिजन व रिश्तेदार पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। जहां मृतक के परिवार व कस्बा मुरसान के लोगों की काफी भीड़ लगी रही। गुरूवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। शिवम का शव देखकर परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। दूसरी तरफ अस्पताल में जख्मी युवकों को देखने उनके परिजन वहां पहुंचे। बताया जा रहा है कि घायल युवकों की हालत अभी खतरे से बाहर नहीं है। चिकित्सकों की टीम उनका इलाज कर रही है।