TRENDING TAGS :
एक जन्मदिन ऐसा भी, जिसे देख हर कोई है हैरान
कस्बे में मोहल्ला इस्लामनगर निवासी मोहम्मद सुफियान कस्बे की स्टेशन रोड पर बैंक आफ इंडिया के पास बैलून कार्नर के नाम से दुकान चलाता है।शुक्रवार की दोपहर जब उसने अपनी दुकान के बाहर गुब्बारे लगाकर सजावट शुरू की तो लोगों का ध्यान इस तरफ आया कि आखिर यहां क्या हो रहा है।
हरदोई। यूँ तो अपना जन्मदिन लोग अपने अपने अंदाज से मनाते है और जनन्दिन पर हजारों रुपये खर्च कर देते है। लेकिन कुछ लोग ऐसे काम करते है जिसको देखकर हर कोई हैरान रह जाता है।कुछ ऐसा ही कछौना के निवासी मोहम्मद सुफियान ने किया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
जंग की तैयारी! भारत और चीन में सीमा पर तनाव, जानिए किसमें कितना है दम
कुछ ऐसे मनाया अपना जन्मदिन
कस्बे में मोहल्ला इस्लामनगर निवासी मोहम्मद सुफियान कस्बे की स्टेशन रोड पर बैंक आफ इंडिया के पास बैलून कार्नर के नाम से दुकान चलाता है।शुक्रवार की दोपहर जब उसने अपनी दुकान के बाहर गुब्बारे लगाकर सजावट शुरू की तो लोगों का ध्यान इस तरफ आया कि आखिर यहां क्या हो रहा है। युवक ने गुब्बारों की झड़ी लगाने के बाद उसके बीच मे ताशों की पूरी गड्डी लगा दी जिसको देखकर लोग और हैरान रह गए।
दोपहर के ठीक 2 बजे मोहम्मद सुफियान ने अपने पड़ोस के बच्चों को बुलाया और सोशल डिस्टेंशिंग का ध्यान रखकर बच्चों से केक कटवाया।केक काटने से पहले 1 नम्बर की एक मोमबत्ती जलाई और इसके बाद अपनी खुशियां उसने लोगों के साथ शेयर की।यहां उसने लोगों को कोल्डड्रिंक पिलाई केक खिलाया और लड्डू भी बांटे।
ऐसे जन्मदिन की हर तरफ हो रही चर्चा
यह सब करने का कारण उसका जन्मदिन नही बल्कि वजह कुछ और ही थी।दरअसल मोहम्मद सुफियान 19 जून 2019 को जुआ खेलते पकड़ा गया था और उसका चालान भी 2 बजे हुआ था। इसके बाद जब वह जमानत पर रिहा हुआ तो उसकी जिंदगी का नया अध्याय शुरू हो चुका था और उसने कसम खाई कि अब वह ताश नही खेलेगा। उस दिन के बाद उसने न ताश खेले है और न लोगों को खेलने देता है।उसी दिन की याद में उसने इस दिन को इस तरह मनाया जिसकी हर कोई चर्चा कर रहा है।
रिपोर्टर- मनोज तिवारी, हरदोई
उमड़ा जनसैलाब: रो पड़ी हर किसी की आँखें, ऐसे विदा हुए हमारे शहीद जवान