×

Hardoi News: सामान्य श्रेणी के यात्रियों को बीस रुपय में मिलेगा ख़ाना, कॉम्बो की भी होगी सुविधा

Hardoi News: रेल प्रशासन द्वारा अपने यात्रियों की सुविधाओं को लेकर लगातार योजना बनाकर उस पर कार्य कर रहा है।रेल शासन द्वारा यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।समय-समय पर मंडल रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी आयोजित की जाती है

Pulkit Sharma
Published on: 21 July 2023 9:33 AM GMT
Hardoi News: सामान्य श्रेणी के यात्रियों को बीस रुपय में मिलेगा ख़ाना, कॉम्बो की भी होगी सुविधा
X

Hardoi News: रेल प्रशासन द्वारा अपने यात्रियों की सुविधाओं को लेकर लगातार योजना बनाकर उस पर कार्य कर रहा है।रेल शासन द्वारा यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।समय-समय पर मंडल रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी आयोजित की जाती है वही रेल प्रशासन स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से व स्टेशन के अधिकारियों के माध्यम से रेल यात्रियों की समस्याओं को सुलझाने को लेकर प्रयासरत रहता है।रेल प्रशासन द्वारा ट्रेनों के सामान्य श्रेणी के डिब्बों में यात्रा कर रहे यात्रियों को एक बड़ी राहत दी है।रेलवे की ओर से प्लेटफार्म के दोनों और किफायती भोजन को बेचने के निर्देश जारी किए हैं जिससे कि सामान्य श्रेणी के कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों को भोजन के लिए लंबी दौड़ ना लगानी पड़े।रेल प्रशासन के मुताबिक भोजन को लेकर जनरल बोगी में बैठा रेल यात्री काफी लंबी दौड़ लगाता है जिसके चलते कभी भी कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है साथ ही ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्री की ट्रेन भी छूट सकती है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा प्लेटफार्म के दोनों छोरों पर किफायती खाने के पैकेट बेचने के निर्देश जिम्मेदारों को दिए हैं।

पूड़ी सब्ज़ी के साथ, छोले भटूरे व डोसा भी मिलेगा

रेल प्रशासन द्वारा स्टेशनों के सभी प्लेटफार्म पर दोनों ओर किफायती भोजन के पैकेट को बेचने के निर्देश जारी किए हैं।रेल प्रशासन का कहना है कि सामान्य श्रेणी मैं यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के सामने भोजन का संकट बना रहता है।ट्रेनों के शुरुआत में या फिर अंत में सामान्य श्रेणी के डिब्बे लगाए जाते हैं और प्लेटफार्म पर खानपान की व्यवस्था ज्यादातर मध्य में होती है ऐसे में खाने के लिए सामान्य कोच में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को अपना कोच को छोड़ काफी दूर तक आना पड़ता है जिसके चलते हादसे व यात्री की ट्रेन छूट के छूटने की संभावना काफी बढ़ जाती है।रेल प्रशासन की ओर से सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए ₹20 में भोजन की व्यवस्था की गई है जिसमें 7 पूड़ी 175 ग्राम, सूखे आलू की सब्जी डेढ़ सौ ग्राम एवं अचार 12 ग्राम दिया जाएगा , इसके अतिरिक्त सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए संचालित होने वाली कैंटीन में कॉम्बो भोजन की भी सुविधा मिलेगी कॉम्बो भोजन के अंतर्गत ₹50 में राजमा छोले चावल 350 ग्राम, खिचड़ी 350 ग्राम,कुलचे, छोले भटूरे 350 ग्राम, पाव भाजी,डोसा समेत अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध होगी। रेल अधिकारियों ने बताया कि किफायती कैंटीन में सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वालों के लिए ₹2 रुपए में 200ml पैकेट पानी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।किफायती कैंटीन प्लेटफार्म पर आने वाली ट्रेनों के सामान्य श्रेणी की कोच के आगे बनाई जाएगी साथ ही लेटफार्म के दोनों और कैंटीन बनेगी।

Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story