TRENDING TAGS :
Hardoi News: धूमधाम के साथ निकाली गई बांके बिहारी जी की शोभायात्रा, भक्ति के भाव में विभोर हुए भक्त
Hardoi News: मंगली पुरवा फाटक स्थित श्री राम जानकी हनुमत धाम में सोमवार से तीन दिवसीय शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन वैदिक विधि से मंत्रोचार के साथ आचार्यों ने सभी आवाहित देवीयशक्तियों पूजन कार्यक्रम संपन्न होने के साथ ही श्री बिहारी जी को फलाधिवास, पुष्पादिवास, धूपादिवास कराया गया।
Hardoi News: मंगली पुरवा फाटक स्थित श्री राम जानकी हनुमत धाम में सोमवार से तीन दिवसीय शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन वैदिक विधि से मंत्रोचार के साथ आचार्यों ने सभी आवाहित देवीयशक्तियों पूजन कार्यक्रम संपन्न होने के साथ ही श्री बिहारी जी को फलाधिवास, पुष्पादिवास, धूपादिवास कराया गया। इसके अलावा प्रख्यात कथा व्यास संतोष भाई ने श्री राम जानकी हनुमत धाम पहुंचकर श्रीरामचरितमानस के माध्यम से श्री बांके बिहारी जी का गुणगान किया। अपराहन चार बजे श्री बांके बिहारी जी की भव्य शोभायात्रा रेलवे गंज के प्रमुख मंदिरों पर पूजन अर्चन के साथ निकाली गई।
भंडारे का हुआ आयोजन
जानकारी देते हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आचार्य विपिन पांडे ने बताया कि 20 जून को प्रातः 7 बजे से देवताओं का पूजन के अलावा श्री बांके बिहारी जी का अन्ना देवास, पुष्पा देवास तथा मिष्ठान आदिवास कराया जाएगा। बुधवार को प्रातः देव पूजन के साथ ही पूर्वाहन 11 बजे श्री बांके बिहारी जी को विराजमान किया जाएगा। तत्पश्चात महा आरती, छप्पन भोग, हवन व भंडारा कार्यक्रम आयोजित होगा। संत बच्चा बाबा शोभा यात्रा में मौजूद रहे। इस दौरान भक्ति के विभिन्न रंग देखने को मिले। भक्तों ने विधिवत् पूजा-अर्चना की। भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। जहां-जहां से शोभायात्रा निकाली गई, वहां जगह-जगह इसका स्वागत किया गया। हर तरफ प्रभु के जयकारे लगते रहे। बुधवार को इस धार्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों के शामिल होने का अनुमान है। इसके लिए बड़े स्तर पर लोगों को आमंत्रित किया गया है।
सप्तनिक पूजन कार्यक्रम संपन्न
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मुख्य यजमान अखिलेश सिंह ने सप्तनिक पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया। इस मौके पर आचार्यों में आनंद पांडे, अरुण कुमार मिश्र, संतोष मिश्रा, आचार्य श्याम पाल के अलावा मुकुल सिंह आशा, मुकेश सिंह, भरत पांडे राजेंद्र भाई पटेल, उमाकांत गुप्ता, गजेंद्र सिंह चौहान, राम सिंह, श्याम सिंह, संजय सिंह, रजनीश सिंह, अर्पिता सिंह, पूजा सिंह, दिव्या गुप्ता, प्रज्ञा तिवारी, पूजा मिश्रा, किरण सिंह, सुमन सिंह, भूमिका सिंह, दीपिका सिंह सहित बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।