×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्ज़े पर गरजा बुलडोज़र, दोबारा कब्जा न करने का अल्टीमेटम

Hardoi News: हरदोई में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर शासन प्रशासन लगातार अभियान चलाता रहता है। हरदोई जनपद में कई सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे हैं। मुख्य मार्ग पर सरकारी भूमियों पर लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर दुकानों का निर्माण व अस्थाई दुकानें भी बना रखी गई हैं।

Pulkit Sharma
Published on: 18 Aug 2023 3:05 PM IST
Hardoi News: सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्ज़े पर गरजा बुलडोज़र, दोबारा कब्जा न करने का अल्टीमेटम
X
Bulldozer on Illegal Occupation of Government Land, Hardoi

Hardoi News: हरदोई में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर शासन प्रशासन लगातार अभियान चलाता रहता है। हरदोई जनपद में कई सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे हैं। मुख्य मार्ग पर सरकारी भूमियों पर लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर दुकानों का निर्माण व अस्थाई दुकानें भी बना रखी गई हैं। समय-समय पर जिला प्रशासन भूमियों को चिन्हित कर उन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करता रहता है.

जो मामले न्यायालय में विचाराधीन उनपर आदेश का इंतजार

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद ही अवैध संपत्तियों से लेकर अवैध अतिक्रमण तक हटाने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए। हालांकि कुछ अवैध संपत्तियों को लेकर मामले न्यायालय में विचाराधीन भी हैं। जो मामले न्यायालय में विचाराधीन नहीं है उनपर कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई की गई है, लेकिन जो अवैध कब्जे न्यायालय में विचाराधीन हैं उनपर न्यायालय के आदेश की प्रतीक्षा की जा रही है। हाल ही में शहर में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण किए हुए लोगों पर जमकर बुलडोजर गरजा। जिला प्रशासन ने सरकारी भूमि पर बनी दुकानों को कब्जा मुक्त कराया। साथ ही दोबारा अवैध कब्जा न करने के हिदायत भी दी।

एसडीएम के निर्देशन में हटाया गया अवैध कब्जा

शहर के आनंग बेहटा में सरकारी भूमि पर कई वर्षों से लोगों का अवैध कब्जा बना हुआ था। कई बार जिला प्रशासन द्वारा अवैध कब्जे को खाली करने के लिए भी निर्देश जारी किए गए थे लेकिन मामला न्यायालय में विचाराधीन था। जिसके चलते अवैध कब्जों पर बुलडोजर की कार्रवाई नहीं हो सकी। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के मामले में न्यायालय द्वारा खाली करने का आदेश मिलते ही एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला के साथ तहसील के कर्मी व शहर कोतवाली पुलिस सरकारी भूमि पर बने अवैध कब्जों को खाली करने पहुंच गई। एसडीएम स्वाति शुक्ला के निर्देशन में स्थाई व अस्थाई अवैध कब्जा को हटाने के लिए जमकर बुलडोजर गरजा। एसडीएम स्वाति शुक्ला ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकारी भूमि पर अवध कब्जा करना गैरकानूनी है, यदि किसी ने भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।



\
Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story