×

Hardoi News: आठ जोड़ी ट्रेनें हुई निरस्त, पाँच ट्रेनें घंटों की देरी से होंगी संचालित, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

Hardoi News: सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि मुरादाबाद मंडल में रेल ट्रैक पर कार्य कराने के उद्देश्य से ट्रेनों को निरस्त व विलंब से चलाने का निर्णय लिया गया है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है।

Pulkit Sharma
Published on: 22 Jun 2023 9:30 PM IST
Hardoi News: आठ जोड़ी ट्रेनें हुई निरस्त, पाँच ट्रेनें घंटों की देरी से होंगी संचालित, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
X
Hardoi News (Pic: Newstrack)

Hardoi News: गर्मियों की छुट्टियां समाप्त होने वाली है ऐसे में लोग छुट्टियां मनाने गए पहाड़ी स्थानों, समेत धार्मिक स्थानों व पर्यटक क्षेत्रों से वापस लौट रहे हैं। ट्रेनों में यात्रियों की संख्या सामान्य से अधिक चल रही है। ऐसे में रेल प्रशासन ने अपने यात्रियों को एक ज़ोर का झटका दिया है। रेल प्रशासन द्वारा हरदोई रेलवे स्टेशन से होकर जाने वाली आठ जोड़ी ट्रेनों को पूर्णतया निरस्त कर दिया है जबकि पाँच ट्रेनों को विलंब से चलाने का निर्णय लिया है। रेल प्रशासन द्वारा मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत आने वाले एंगवा रेलवे स्टेशन पर नान इंटरलॉकिंग व लूप लाइन के कार्य को लेकर ट्रेनों के निरस्तीकरण व विलंब से चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे द्वारा इसकी सूचना जारी कर दी गई है। हरदोई से होकर जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों के निरस्त होने से रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। सबसे ज्यादा मुश्किल छुट्टी मनाने गए रेल यात्रियों की बढ़ेगी। छुट्टी मनाने जाने के लिए रेलयात्री महीनों पूर्व अपना आरक्षण ट्रेनों में करवा लेते हैं जिससे कि छुट्टी व्यतीत करने के बाद घर वापसी में कोई असुविधा ना हो लेकिन बच्चों की छुट्टियों के आखिरी दिनों में रेल प्रशासन द्वारा ट्रेनों को निरस्त करने के निर्णय से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

यह ट्रेनें हुई पूर्णतया निरस्त

हरदोई से होकर जाने वाली 04305 अप बालामऊ शाहजहांपुर एक्सप्रेस 1 जुलाई से 4 जुलाई तक, डाउन में 04306 शाहजहांपुर बालामऊ पैसेंजर 2 जुलाई से 5 जुलाई तक, 14235 अप वाराणसी बरेली एक्सप्रेस 30 जून से 3 जुलाई तक डाउन में 14236 बरेली वाराणसी एक्सप्रेस 1 जुलाई से 4 जुलाई तक, 14307 अप प्रयागराज संगम बरेली मुगलसराय एक्सप्रेस 1 जुलाई से 4 जुलाई तक, 14308 डाउन बरेली प्रयागराज संगम मुगलसराय एक्सप्रेस 1 जुलाई से 4 जुलाई तक, 15011 अप लखनऊ चंडीगढ़ सहारनपुर एक्सप्रेस 30 जून से 3 जुलाई तक, 15012 डाउन चंडीगढ़ लखनऊ सहारनपुर एक्सप्रेस 1 जुलाई से 4 जुलाई तक, 22453 अप लखनऊ मेरठ सिटी राज्यरानी एक्सप्रेस 30 जून से 4 जुलाई तक, 22454 डाउन मेरठ सिटी से लखनऊ राजरानी एक्सप्रेस 1 जुलाई से 5 जुलाई तक, 15119 अप वाराणसी से देहरादून जनता एक्सप्रेस 30 जून से 3 जुलाई तक, डाउन में 15120 देहरादून से वाराणसी जनता एक्सप्रेस 1 जुलाई से 4 जुलाई तक, 14511 अप प्रयागराज संगम सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस 1 जुलाई से 4 जुलाई तक, डाउन में 14512 सहारनपुर प्रयागराज संगम नौचंदी एक्सप्रेस 30 जून से 3 जुलाई तक, 15127 अप वाराणसी नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 30 जून से 3 जुलाई तक, 15128 डाउन नई दिल्ली से वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 1 जुलाई से 4 जुलाई तक पूर्णतया निरस्त रहेगी।

यह ट्रेनें रहेंगी घंटों लेट

हरदोई से होकर जाने वाली 15074 डाउन टनकपुर सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस 3 जुलाई को टनकपुर से 1 घंटे की देरी से संचालित होगी। 15076 टनकपुर से शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस 4 जुलाई को 2 घंटा 30 मिनट की देरी से टनकपुर से संचालित होगी। 13152 जम्मूतवी हावड़ा सियालदह एक्सप्रेस 3 जुलाई को 2 घंटा 30 मिनट की देरी से जम्मूतवी से संचालित होगी। 15910 लालगढ़ से डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस 3 जुलाई को 2 घंटा 30 मिनट की देरी से लालगढ़ से संचालित होगी। 13151 हावड़ा जम्मूतवी सियालदह एक्सप्रेस 30 जून से 3 जुलाई तक 60 मिनट की देरी से बरेली के आगे देरी से चलेगी।

क्या बोले अधिकारी

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि मुरादाबाद मंडल में रेल ट्रैक पर कार्य कराने के उद्देश्य से ट्रेनों को निरस्त व विलंब से चलाने का निर्णय लिया गया है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है।



Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story