×

Hardoi News: सांसद ने रेल मंत्री को पत्र लिख हरदोई व आँझी शाहाबाद में ट्रेनों के ठहराव की माँग की

Hardoi News: हरदोई सांसद जयप्रकाश रावत ने हरदोई व आँझी शाहाबाद को लेकर रेल मंत्री को एक पत्र भेजा है।सांसद द्वारा दोनों स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों के ठहराव की मांग रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की गई है।

Pulkit Sharma
Published on: 10 Aug 2023 6:05 PM IST
Hardoi News: सांसद ने रेल मंत्री को पत्र लिख हरदोई व आँझी शाहाबाद में ट्रेनों के ठहराव की माँग की
X
MP Wrote Letter to Railway Minister Demanding Stoppage of Trains, Hardoi

Hardoi News: हरदोई सांसद जयप्रकाश रावत ने हरदोई व आँझी शाहाबाद को लेकर रेल मंत्री को एक पत्र भेजा है।सांसद द्वारा दोनों स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों के ठहराव की मांग रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की गई है।अब देखने वाली बात होगी कि भाजपा सांसद जयप्रकाश रावत की मांग पर रेल मंत्री अब तक जिम्मेदारों को निर्देश देते हैं और कब तक हरदोई और आँझी शाहाबाद में ट्रेनों का ठहराव होता है। हरदोई के रेल यात्री लगातार सांसद से कुछ ट्रेनों का ठहराव की मांग को करते आ रहे थे।उसी क्रम में सांसद द्वारा रेल मंत्री को पत्र भेजकर ट्रेनों के ठहराव के जाने की मांग की है।हरदोई रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास कार्य होना है जिसके लिए 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल शिलान्यास भी किया हैं। शिलान्यास कार्यक्रम पहुंचे सांसद जयप्रकाश रावत से रेल यात्रियों ने ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी जिस पर जयप्रकाश रावत ने कहा था कि वह दिल्ली में रेल मंत्री से मुलाकात कर हरदोई रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग करेंगे।हरदोई सांसद जयप्रकाश रावत ने रेल मंत्री से की गई ट्रेनों के ठहराव की मांग के बाद एक पत्र जारी किया है जिसमें कुछ ट्रेनों का ठहराव के जाने का उल्लेख किया गया है।

इन ट्रेनों के ठहराव की माँग की

हरदोई से लोकसभा के सांसद जयप्रकाश रावत ने रेल मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र के निवासी लगातार कुछ ट्रेनों के ठहराव को हरदोई व आँझी शाहाबाद रेलवे स्टेशन पर किए जाने की मांग कर रहे हैं।हरदोई और आँझी शाहाबाद रेलवे स्टेशन मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत आता है।हरदोई रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों की मांग है कि ट्रेन संख्या 19269 डाउन पोरबंदर से चलकर मुजफ्फरपुर जाने वाली मोतिहारी एक्सप्रेस 19270 अप मुजफ्फरपुर से चलकर पोरबंदर जाने वाली मोतिहारी एक्सप्रेस, 12429 व 12430 लखनऊ नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12391 व 12392 राजगीर नई दिल्ली राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस का ठहराव हरदोई रेलवे स्टेशन पर किया जाए जिससे कि दिल्ली,अजमेर, जयपुर, आबू रोड जाने वाले रेल यात्रियों को लाभ मिल सके।आँझी शाहाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 13151 सियालदह से जम्मू तवी सियालदह एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15075 व 15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22453 व 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस का ठहराव किए जाने की मांग की गई है अब देखना होगा कि हरदोई सांसद जयप्रकाश रावत की मांग पर रेल मंत्री कब तक हरदोई वासियों को ट्रेनों के ठहराव की सौगात देते हैं।

रेल यात्रियों की यह भी हैं सांसद से माँग

इन सबके बीच हरदोई जनपद के रेल यात्रियों की मांग है कि हरदोई रेलवे स्टेशन पर लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली एसी डबल डेकर ट्रेन का ठहराव किया जाये इसके साथ ही हरदोई से होते हुए मुंबई के लिए एक ट्रेन संचालित की जाए, वैष्णो देवी जाने के लिए रेल यात्रियों की मांग थी कि गाजीपुर माता वैष्णो देवी कटरा का ठहराव हरदोई रेलवे स्टेशन पर किया जाए इसके अतिरिक्त बेगमपुरा एक्सप्रेस का भी ठहराव हरदोई रेलवे स्टेशन पर मिले।रेल यात्रियों की मांग थी कि सुल्तानपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस का भी ठहराव हरदोई रेलवे स्टेशन पर होना चाहिए साथ ही नई दिल्ली से जगन्नाथ पुरी जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस को मुरादाबाद ,बरेली, हरदोई होते हुए लखनऊ के रास्ते चलाया जाये। रेल यात्रियों ने कहा कि सप्ताह में चलने वाली अयोध्या कैंट रामेश्वरम एक्सप्रेस को बरेली से संचालित किया जाना चाहिए जिससे कि दक्षिण भारत जाने के लिए रेल यात्रियों को एक ट्रेन की सुविधा मिल सके और रेल यात्रियों का किराया भी कम लगे।



Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story