×

Hardoi News: निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Hardoi News: शाहाबाद के पाली बाइपास स्थित रिलीफ हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने रात्रि के वक्त हंगामा काट दिया। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामले को शांत किया गया।

Pulkit Sharma
Published on: 3 Jun 2023 2:57 AM IST (Updated on: 3 Jun 2023 3:52 AM IST)
Hardoi News: निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
X
(Pic: Newstrack)

Hardoi News: स्वास्थ्य विभाग की कुंभकर्णी नींद और मिलीभगत के चलते शाहाबाद में जच्चा-बच्चा की मौत होने का सिलसिला नहीं थम रहा है। झोला छाप डॉक्टरों द्वारा संचालित बड़े-बड़े हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर में आए दिन गर्भवती महिलाओं और बच्चों की मौत हो रही है। स्वास्थ्य विभाग कुंभकरण की नींद से जागने के बाद अस्पताल को सीज करने की कार्रवाई करके अपना पल्ला झाड़ लेता है और कुछ माह के बाद वही झोलाछाप डॉक्टर फिर से गोरखधंधा प्रारंभ कर देते हैं। यहां एक ऐसा ही मामला फिर प्रकाश में आया है।

मृत हालत में पत्नी को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल रेफर करने का आरोप

शाहाबाद के पाली बाइपास स्थित रिलीफ हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने रात्रि के वक्त हंगामा काट दिया। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामले को शांत किया गया। अस्पताल संचालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है। थाना पाली के ग्राम पैंतापुर निवासी अरविंद पुत्र रामप्रकाश ने अपनी गर्भवती पत्नी रोली देवी को 12:30 बजे के आसपास भर्ती कराया था। अरविंद के अनुसार अस्पताल के डॉक्टर ने खून की कमी बताते हुए खून लाने के लिए कहा। इसी दौरान उसकी पत्नी की मौत हो गई। पत्नी की मौत हो जाने के बाद डॉक्टर ने प्राइवेट गाड़ी से शाहजहांपुर के सच्चिदानंद हॉस्पिटल भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी पत्नी एक घंटे पहले ही मृत हो चुकी है। अरविंद अपनी पत्नी का शव लेकर सीधे रिलीफ हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर पहुंचा। यहां पर उसने फोन करके अपने गांव के लोगों को बुलाया और हंगामा काटना शुरू कर दिया। रात्रि के वक्त पाली बाइपास पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई।

मृतका के परिजनों को दिया पैसे का लालच

अस्पताल प्रशासन ने खुद को घिरता देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची। किसी तरह मामले को शांत कराया। अस्पताल प्रशासन ने मृतका के परिजनों को पैसे का लालच दिया, परंतु मृतका के परिजन नहीं माने। मृतका के पति अरविंद ने शाहाबाद कोतवाली में रिलीफ हॉस्पिटल के संचालक के खिलाफ तहरीर दी है।

वर्ष 2022 में सीज हो चुका है रिलीफ हॉस्पिटल

आरोप लगता रहा है कि रिलीफ हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर का पंजीकरण तो एक क्वालिफाइड डॉक्टर की डिग्री के साथ होता है लेकिन इसकी देखरेख झोलाछाप डॉक्टरों के अंडर में रहती है। झोलाछाप डॉक्टर यहां बड़ी से बड़ी बीमारियों का इलाज करते हैं। तकरीबन आठ माह पहले रिलीफ हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए इस अस्पताल को सीज कर दिया था। फिर से इस अस्पताल का संचालन किया जा रहा है।

ऐसे अस्पतालों से अनजान नहीं है स्वास्थ्य विभाग

स्वास्थ्य विभाग के आला हुक्मरान ऐसे अस्पतालों के प्रति पूरी तरह से उदारता बरत रहे हैं। क्वालिफाइड डॉक्टरों की डिग्री पर पंजीयन कराने के बाद स्वास्थ्य विभाग झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा संचालित इन अस्पतालों पर पूरी मेहरबानी बरतता है। स्वास्थ्य विभाग को इन अस्पतालों में होने वाले कारनामों की पूरी जानकारी रहती है। मेहरबानी बनाए रहना स्वास्थ्य विभाग की मजबूरी है क्योंकि स्वास्थ्य विभाग को इन झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा संचालित बड़े-बड़े नर्सिंग होम के माध्यम से गिफ्ट हैंपर और सुविधा शुल्क पहुंचने की खबरें हैं।



Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story