TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: सेवानिवृत नलकूप ऑपरेटर की बेटी बनी जज, बधाइयों का दौर जारी, एक भाई है IAS तो दूसरा भाई है पीसीएस

Hardoi News: किसान की बेटी के जज बनने की जानकारी जैसे ही जनपद के लोगों को मिली लोगों द्वारा नलकूप ऑपरेटर को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। किसान के घर उनके इष्ट मित्र व परिजनों का बधाई को लेकर ताँता लगने लगा।

Pulkit Sharma
Published on: 2 Sept 2023 10:24 PM IST
Hardoi News: सेवानिवृत नलकूप ऑपरेटर की बेटी बनी जज, बधाइयों का दौर जारी, एक भाई है IAS तो दूसरा भाई है पीसीएस
X
सेवानिवृत नलकूप ऑपरेटर की बेटी बनी जज: Photo-Newstrack

Hardoi News: हरदोई में एक सेवानिवृत्त नलकूप ऑपरेटर के बच्चों ने जनपद के साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम भी रोशन किया है। हरदोई के नलकूप ऑपरेटर का बड़ा बेटा आईएएस अधिकारी है जबकि दूसरा पीसीएस अधिकारी, एक लड़की पीसीएसजे को पहली बार में उत्तीर्ण कर न्यायाधीश बन गई है। किसान की बेटी के जज बनने की जानकारी जैसे ही जनपद के लोगों को मिली लोगों द्वारा नलकूप ऑपरेटर को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। किसान के घर उनके इष्ट मित्र व परिजनों का बधाई को लेकर ताँता लगने लगा। रिश्तेदारों द्वारा फोन पर भी लगातार बधाइयां दी जा रही हैं। जनपद के तमाम जनप्रतिनिधियों ने भी उनको बधाई दी है। न्यायाधीश बन किसान की बेटी ने जनपद का मान बढ़ाया है। जज बनी नलकूप ऑपरेटर की बेटी ने इसका श्रेय अपने गुरु व अपनी बड़ी बहन को दिया है।

दो लड़के व दो बेटियां हैं-

जनपद के सुरसा विकासखंड के महेशपुर निवासी सेवानिवृत्ति नलकूप ऑपरेटर बिंद्रा सिंह की बेटी प्रतिभा सिंह ने पीसीएसजे की परीक्षा पहली बार में उत्तीर्ण कर जनपद का मन बनाया है। साथ ही अपने परिजनों का नाम रोशन किया है। नलकूप ऑपरेटर जो कि पेशे से किसान हैं। बिंद्रा सिंह के चार बच्चे हैं जिनमें से सबसे बड़ा लड़का कौशलेंद्र विक्रम सिंह आईएएस के पद पर है और वर्तमान में मध्य प्रदेश में पर्यटन विभाग के एमडी पद पर कार्यरत हैं जबकि छोटा बेटा भूपेंद्र विक्रम सिंह इटावा जनपद की जसवंत नगर तहसील में तहसीलदार है। वहीं बड़ी बेटी प्रियंका सिंह इलाहाबाद से पीएचडी कर हाईकोर्ट में वकील हैं और अब बिंद्रा सिंह की दूसरी पुत्री प्रतिभा सिंह ने पहली बार में पीसीएसजे परीक्षा को उत्तीर्ण कर लिया है। अब वह जज के रूप में जानी जाएगी।

प्रतिभा सिंह ने प्राथमिक शिक्षा गांव से ही प्राप्त करते हुए हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई शहर के वेणीमाधव विद्यापीठ से पूरी की। इसके बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी में दाखिला ले लिया और वकालत की परीक्षा उत्तीर्ण कर पहले प्रयास में पीसीएसजे परीक्षा को पास कर सिविल जज बनकर परिवार समेत जनपद व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जब से पीसीएसजे का रिजल्ट आया है तब से बिंद्रा सिंह के घर लोगों का ताँता लगा हुआ है। रिश्तेदारों से लेकर दोस्तों तक लगातार फोन से व घर आकर बिंद्रा सिंह व उनकी पुत्री प्रतिभा सिंह को बधाई दे रहे हैं। प्रतिभा सिंह की मेहनत पर जनपद के लोगों को गर्व है।



\
Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story