×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: सावन के पहले सोमवार को लेकर प्रशासन अलर्ट, एसपी, डीएम ने लिया घाटों का जायजा

Hardoi News: श्रावण मास शुरू हो चुका है, ऐसे में शासन स्तर से लेकर जिला प्रशासन तक श्रावण मास में गंगा की ओर जाने वाले कांवड़ियों को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ हैं।

Pulkit Sharma
Published on: 9 July 2023 4:13 PM IST
Hardoi News: सावन के पहले सोमवार को लेकर प्रशासन अलर्ट, एसपी, डीएम ने लिया घाटों का जायजा
X

Hardoi News: श्रावण मास शुरू हो चुका है, ऐसे में शासन स्तर से लेकर जिला प्रशासन तक श्रावण मास में गंगा की ओर जाने वाले कांवड़ियों को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी जिलाधिकारियों समेत पुलिस के आला अधिकारियों को कांवड़ यात्रा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। श्रावण माह का पहला सोमवार कल है। ऐसे में रविवार रात से ही श्रद्धालुओं का गंगा घाट की ओर जल भरने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। भारी संख्या में हरदोई जनपद व आसपास के जनपदों से लोग गंगा घाट पहुंचते हैं और यहां से वापस शिवालय की ओर रुख करते हैं।

कांवड़ियों के मार्ग पर रहेगी चाक-चौबंद व्यवस्था

जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा कावड़ियों के गंगा घाट पहुंचने से पूर्व व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवड़ियों के मार्ग को लेकर भी जानकारी जुटाई तथा स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि कांवड़ यात्रा के मार्ग में किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हरदोई जनपद के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुनासी नाथ मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने मंदिर का निरीक्षण किया व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हरदोई जनपद में वैसे तो कई शिव मंदिर हैं लेकिन बेहटागोकुल थाना क्षेत्र का सकाहा और मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के सुनासी नाथ मंदिर ने श्रद्धालुओं का हुजूम एकत्र होता है। साथ ही भारी संख्या में कांवरिए भी यहां जल चढ़ाने पहुंचते हैं।

गंगा घाट पर प्रशासनिक अधिकारियों का निरीक्षण

जिलाधिकारी हरदोई मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक हरदोई राजेश द्विवेदी ने मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के सुनासी नाथ मंदिर का निरीक्षण करने के साथ ही गंगा घाटों का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण में मिली खामियों को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश जिम्मेदारों को दिए। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि सावन का महीना शुरु हो चुका है और कल यानी 10 जुलाई को पहला सावन का सोमवार है। कांवरिए और शिव भक्त राजघाट आकर गंगाजल लेंगे, स्नान करेंगे और पवित्र गंगाजल लेकर जनपद के विभिन्न मंदिरों और शिवालय में जाएंगे, जलाभिषेक करेंगे। सबसे महत्वपूर्ण मंदिर यहां मनसा नाथ मंदिर और सोनासी नाथ मंदिर है। इसके अलावा कुछ शिवभक्त नैमिष और लखीमपुर खीरी, गोला गोकरण नाथ भी जाते हैं। सभी शिव भक्तों को कोई परेशानी ना हो और राजघाट पर व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित लोगों को दे दिए गए हैं।

ज़िलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की पूजा अर्चना

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मल्लावां में सोनासी नाथ मंदिर में निरीक्षण के बाद भगवान शिव की पूजा-अर्चना भी की। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने विधि-विधान व मंत्रोचार के साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना की व समस्त संसार में सुख शांति की कामना की। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा कि शिव भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। सभी शिव भक्तों को मंदिर से लेकर रास्ते ले कोई समस्या ना हो, इसको लेकर सीओ से लेकर कोतवाल व थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है।



\
Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story