×

Hardoi News: फर्रुखाबाद से नैमिषारण्य के लिए रेल लाइन बिछाने को लेकर सर्वे के आदेश जारी, जल्द शुरु होगा कार्य

Hardoi News: रेल प्रशासन द्वारा छप्पन लाख रुपए सर्वे के लिए स्वीकृत किए गए हैं। जल्द ही रेल प्रशासन की ओर से इंजीनियर कम ट्रैफिक की टीम सर्वे का कार्य शुरू करेगी।

Pulkit Sharma
Published on: 27 July 2023 9:23 PM IST
Hardoi News: फर्रुखाबाद से नैमिषारण्य के लिए रेल लाइन बिछाने को लेकर सर्वे के आदेश जारी, जल्द शुरु होगा कार्य
X
(Pic: Newstrack)

Hardoi News: रेल प्रशासन ने एक बार फिर जनपद वासियों की उम्मीदों को बढ़ा दिया है। सवायजपुर विधायक माघवेंद्र प्रताप सिंह रानू की सिफारिश पर रेल प्रशासन ने नैमिषारण्य से फर्रुखाबाद का वाया हरदोई रेल लाइन बिछाने के लिए सर्वे अनुमति दे दी है। रेल प्रशासन द्वारा छप्पन लाख रुपए सर्वे के लिए स्वीकृत किए गए हैं। जल्द ही रेल प्रशासन की ओर से इंजीनियर कम ट्रैफिक की टीम सर्वे का कार्य शुरू करेगी। रेल प्रशासन की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद जनपद के लोगों में एक बार फिर नई रेल लाइन को लेकर आस जग गई है। अब तक हरदोई से सड़क मार्ग के द्वारा हरदोई शहर व आसपास के लोग नैमिषारण्य के लिए जाते हैं।

रेल यात्रियों को मिलेगा फायदा

बालामऊ से नैमिषारण्य के लिए स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होता है। हरदोई से बालामऊ की दूरी लगभग 35 किलोमीटर की है जिसकी वजह से ज्यादातर लोग हरदोई से प्रताप नगर चौराहा होते हुए नैमिषारण्य के लिए जाते हैं। नई रेल लाइन के सर्वे के बाद यदि नैमिषारण्य से फर्रुखाबाद के बीच नई रेल लाइन बिछती है तो जनपद के साथ-साथ फर्रुखाबाद के अलावा कानपुर उन्नाव के लोगों को भी नैमिषारण्य जाने के लिए रेल की सुविधा मिल जाएगी।

रेलयात्री लगातार हरदोई से नैमिषारण्य के बीच ट्रेन चलाए जाने की मांग भी कर रहे थे। नैमिषारण्य एक पौराणिक तीर्थ स्थल है यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु देश के कोने-कोने से आते हैं। नैमिषारण्य की ट्रेन से अच्छी कनेक्टिविटी ना होने के चलते रेल यात्रियों को काफी असुविधा होती है। हरदोई से नैमिषारण्य के बीच रेल लाइन में बिछने के बाद देश के कोने-कोने से आने वाले रेल यात्रियों को एक अच्छी सुविधा भी मिलेगी साथ ही हरदोई रेलवे स्टेशन के आय में भी वृद्धि होगी।

112 किलोमीटर तक ब्रांच लाइन बिछाने के लिए 56 लाख जारी

भाजपा विधायक माघवेंद्र प्रताप सिंह की सिफ़ारिश पर रेल प्रशासन ने 112 किलोमीटर के रेल लाइन सर्वे के लिये 56 लाख रुपए की स्वीकृति रेल प्रशासन ने दे दी है। फर्रुखाबाद से नैमिषारण्य तक रेल लाइन बिछाने की मांग सवायजपुर से भाजपा विधायक कुंवर माघवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर माँग करते हुए कहा कि आगरा से फर्रुखाबाद तक रेलवे की ब्रांच लाइन बिछाई गई है। इस रेल लाइन को बढ़ाकर सवायजपुर होते हुए विश्व प्रसिद्ध तीर्थ नैमिषारण्य तक किया जाए। माघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के विभिन्न तीर्थ क्षेत्रों तक रेलवे लाइन बिछाने की मंशा को देखते हुए प्रख्यात तीर्थ क्षेत्र नैमिषारण्य जो कि जनपद सीतापुर में है वहां तक रेलवे लाइन पहुंचाया दिया जाये।

माघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र तीर्थों का राजा माना जाता है। यहां भगवान को पुत्र के रूप में पाने हेतु शंभू मनु एवं मां स्वरूपा ने कठिन तप किया था तथा इसी स्थान पर उन्हें भगवान के विश्वास स्वरूप के दर्शन किए थे। नैमिषारण्य में भगवान ने उन्हें बता दिया था कि अगले जन्म में जब आप दशरथ और कौशल्या के रूप में जन्म लेंगे तब मैं आपके घर में राम के रूप में जन्म लूँगा। इसके साथ ही वेदव्यास द्वारा अठारह पुराणों की रचना भी इसी स्थान पर की गई है। इसके साथ ही मिश्रिख तीर्थ में महर्षि दधीचि ने ब्रतासुर को मारने के लिए अपनी अस्तिया दान की थी। पृथ्वी की धूरी पर भगवान नारायण की चक्र को स्थिर करने वाला चक्रतीर्थ भी नैमिषारण्य में है।

नैमिषारण्य एक तपोभूमि है। नैमिषारण्य के लिए देश के गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान,हरियाणा,केरल, तमिलनाडु,आंध्र प्रदेश से लोग यहां पहुंचते हैं। भाजपा विधायक माघवेंद्र प्रताप सिंह ने रेल मंत्री को अवगत कराया कि मथुरा,कासगंज,कानपुर रेल लाइन तथा आगरा फर्रुखाबाद ब्रांच रेलवे लाइन को फर्रुखाबाद फतेहगढ़ से बढ़ाकर सवायजपुर जनपद हरदोई होते हुए नैमिषारण्य सीतापुर तक करा दिया जाये जिससे क्षेत्र के विकास के साथ-साथ लोग प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल नैमिषारण्य की महत्व को भी जाना।



Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story