×

Hardoi News: अपने पुराने भाव में लौट रहा टमाटर, फिर सड़को पार आने लगा नज़र, जानें क्या भाव बिक रहा है टमाटर

Hardoi News: टमाटर का भाव आसमान पर पहुंचने से लोगों के घरों के साथ-साथ रेस्टोरेंट से भी टमाटर गायब हो गया था। पिज़्ज़ा से लेकर बर्गर बनाने वाली बड़ी-बड़ी कंपनियों ने नोटिफिकेशन जारी कर टमाटर को हटाने की बात कही थी।

Pulkit Sharma
Published on: 13 Aug 2023 10:37 PM IST
Hardoi News: अपने पुराने भाव में लौट रहा टमाटर, फिर सड़को पार आने लगा नज़र, जानें क्या भाव बिक रहा है टमाटर
X
(Pic: Newstrack)

Hardoi News: हरदोई में एक बार फिर टमाटर के भाव नीचे आ गए हैं। आसमान छू रहे टमाटर के भाव लोगों को काफी परेशान कर रखा था, लेकिन अब एक बार फिर टमाटर धीरे-धीरे अपने पुराने भाव में लौट रहा है। शुक्रवार की बात की जाए तो टमाटर 120 से ₹130 प्रति किलो कि दर से बाजार में बिका, जबकि शनिवार को इसका भाव थोक में ₹60 से ₹70 प्रति किलो रहा। वहीं फुटकर में टमाटर का भाव 80 से ₹90 प्रति किलो रहा। टमाटर का भाव नीचे आते ही लोगों ने टमाटर को खरीदना एक बार फिर शुरू कर दिया है।टमाटर के ठेला व दुकानों पर एक बार फिर लोग देखने को मिल रहें है। बाजार से विलुप्त हो चुका टमाटर शनिवार को फिर सड़कों पर बिकता हुआ नजर आया।

टमाटर का भाव आसमान पर पहुंचने से लोगों के घरों के साथ-साथ रेस्टोरेंट से भी टमाटर गायब हो गया था। पिज़्ज़ा से लेकर बर्गर बनाने वाली बड़ी-बड़ी कंपनियों ने नोटिफिकेशन जारी कर टमाटर को हटाने की बात कही थी। पिछले करीब 1 महीने से टमाटर के भाव आसमान पर पहुंचे हुए थे। टमाटर 180 से 200, 220 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा था जिसके चलते लोगों के साथ-साथ रेस्टोरेंट संचालकों ने भी टमाटर को खरीदना बंद कर दिया था।

अभी और कम होंगे टमाटर के दाम, यह है वजह

टमाटर व्यापारियों ने बताया कि पिछले एक महीने में व्यापारियों द्वारा टमाटर महंगा होने का जमकर फायदा उठाया है। लोगों ने टमाटर का भंडार जमा कर लिया। व्यापारियों को उम्मीद थी कि टमाटर महंगा होने के चलते उनको खूब मुनाफा होगा लेकिन टमाटर का भाव आसमान पर होने के चलते ग्राहकों ने टमाटर खरीदना बंद कर दिया जिसके चलते व्यापारियों द्वारा खरीद कर रखा गया टमाटर खराब होने की कगार पर आ गया। व्यापारियों को टमाटर के खराब होने का भय सताने लगा जिसके चलते उन्होंने सस्ते दर पर टमाटर को बेचना शुरू कर दिया है जिसका प्रभाव बाजार में देख रहा है। व्यापारी ने बताया कि जो क्रेट ₹3500 में बिक रही थी उसे अब 1100 से ₹1200 में बेचना पड़ रहा है जिसके चलते व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ा है। व्यापारी ने बताया कि आने वाली एक तो दोनों में टमाटर के भाव अभी और भी कम होंगे।

ग्रामीण क्षेत्रों से ग़ायब हो गया था टमाटर

जब टमाटर के भाव आसमान पर नहीं थे तब शहरी दुकानदार 40 से 50 किलो टमाटर दुकान पर रखते थे लेकिन जब टमाटर के भाव ने रफ़्तार पकड़ी तो दुकानदारों द्वारा महज 5 से 7 किलो टमाटर दुकानों पर रखा जाने लगा। ग्रामीण इलाकों की बात की जाए तो टमाटर महंगा होने के चलते मंडियो से और दुकानों से टमाटर गायब हो चुका था। ग्रामीण क्षेत्रों में यदि कहीं टमाटर बिकता भी था तो शहर की तुलना में 20-30 रुपए अधिक के दर पर बिक रहा था।



Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story