TRENDING TAGS :
Hardoi News: अगर आप बिना टिकट कर रहे हैं सफर तो हो जाएं सावधान, विशेष अभियान चलाकर खूब पकड़े जा रहे यात्री
Hardoi News: हरदोई लखनऊ मेन लाइन पर व बालामाऊ ब्रांच लाइन में रेल प्रशासन द्वारा चलाया गया विशेष टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 151 लोगो को बिना टिकट यात्रा करते,अनिधिकृत यात्रा करते व अवैध वेंडरो को पकड़ा गया है।
Hardoi News: मुरादाबाद मंडल में आज हरदोई-बालमाऊ मेन लाइन व बालमाऊ सीतापुर ब्रांच लाइन में विशेष टिकट चैकिंग अभियान चलाया गया। मुरादाबाद मंडल रेल कार्यालय मुरादाबाद से मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन व प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह के निर्देशन में मुख्य वाणिज्य निरीक्षण मनीष प्रकाश बाजपेयी हरदोई के पर्यवेक्षण में कई ट्रेनों में विशेष अभियान चलाकर बिना टिकट व अनिधिकृत यात्रा करते रेल यात्रियों को पकड़ कर जुर्माने की कार्यवाही कि गई। हालाँकि इस दौरान सभी रेल यात्रियों ने जुर्माना भर दिया विशेष टिकट चैकिंग अभियान में किसी को भी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश नहीं किया गया।ट्रेनों में चली इस विशेष टिकट चेकिंग अभियान से रेल यात्रियों में हड़कंप मच गया।
65 हज़ार रुपए का वसूला जुर्माना
हरदोई लखनऊ मेन लाइन पर व बालामाऊ ब्रांच लाइन में रेल प्रशासन द्वारा चलाया गया विशेष टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 151 लोगो को बिना टिकट यात्रा करते,अनिधिकृत यात्रा करते व अवैध वेंडरो को पकड़ा गया है।विशेष टिकट चेकिंग अभियान में पकड़े गए लोगो से 65330 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।विशेष टिकट चेकिंग अभियान 04353 बालामाऊ सीतापुर सीटी एक्सप्रेस,04327 सीतापुर सीटी बालामाऊ एक्सप्रेस,12469 कानपुर सेंट्रल जम्मूतवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में चलाया गया।
रेल अधिकारियों ने बताया की ब्रांच लाइन पर लगातार शिकायत मिल रही है कि रेल यात्री बिना टिकट के यात्रा कर रहे है उसी को देखते हुए यह विशेष अभियान चलाया गया था। रेल अधिकारियों के अनुसार ब्रांच लाइन व मेन लाइन पर लगातार अभियान चलाया जाता रहेगा।रेल अधिकारियों ने रेल यात्रियों से अनुरोध किया है की वैध टिकट लेकर यात्रा करे।अनारक्षित टिकट होने पर जनरल कोच में यात्रा करे।रेल को बेहतर बनाने में सहयोग प्रदान करे।