×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Nikay Chunav 2023: मेरठ में भाजपा से मेयर पद के प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया ने भरा नामांकन

UP Nikay Chunav 2023: जीत के दावे के साथ ही नगरीय क्षेत्र में विकास का किया वादा। 67 वार्डों से भाजपा के प्रत्याशियों ने नामंकन दाखिल किया।

Sushil Kumar
Published on: 25 April 2023 4:02 AM IST
UP Nikay Chunav 2023: मेरठ में भाजपा से मेयर पद के प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया ने भरा नामांकन
X
मेरठ में भाजपा से मेयर पद के प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया ने भरा नामांकन: Photo- Newstrack

Meerut News: मेरठ में नामांकन के अंतिम दिन कलेक्ट्रेट में भाजपाइयों का जमावड़ा लगा रहा। भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और महापौर के लिए पर्चा दाखिल किया। वहीं 67 वार्डों से भाजपा के पार्षद पद के प्रत्याशियों ने अपना नामंकन दाखिल किया। वहीं, एसजीएम गार्डन में सभा के बाद राज्यमंत्री कपिल देव और सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल सहित भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के साथ भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया कलेक्ट्रेट पहुंचे और महापौर के लिए पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने जीत के दावे के साथ ही नगरीय क्षेत्र में विकास का वादा किया। इसके साथ ही दूसरी पार्टियों के भी तमाम प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये। कांग्रेस के रंजन शर्मा की पत्नी सारिका भी नामांकन करने वालों में शामिल थी।

शहर का विकास होगी प्राथमिकता-

पर्चा दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में हरिकांत अहलूवालिया ने दावा किया कि वे एक लाख या सवा लाख वोटों से जीत हासिल करेंगे। शहर का विकास प्राथमिकता होगी। कूड़े का भी निस्तारण कराएंगे। मेरठ शहर को देश के टाप शहरों में शामिल करा देंगे। उन्होंने कहा कि वह पांच साल पहले भी मेरठ में महापौर रह चुके हैं। उस दौरान सपा की सरकार थी और सपा नेता आजम खान के दबाव में निगम के अधिकारी विकास में बाधक बने हुए थे। इसके बावजूद उन्होंने मेरठ शहर में 433 सड़कें बनवाईं और काफी विकास भी कराया।

अबकी बार केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है, जिसके चलते विकास भी ज्यादा होगा। ट्रिपल इंजन की सरकार मेरठ के विकास में चार चांद लगाने का काम करेगी। भाजपा के लिए आज खुशी की बात यह रही कि उसके दो प्रत्याशियों वार्ड 26 से मास्टर सतपाल तेजगढ़ी और वार्ड 78 से संदीप गोयल रेवड़ी निर्वाचित पार्षद घोषित होंगे। इसकी वजह दोनों प्रत्याशी के सामने किसी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। जिसके चलते दोनों पार्षद पद के प्रत्याशियों को निर्विरोध पार्षद घोषित किया जा सकता है।

भाजपा से हरिकांत अहलूवालिया-

भाजपा से हरिकांत अहलूवालिया, सपा से सीमा प्रधान, आप से ऋचा सिंह, बसपा से हशमत मलिक, कांग्रेस से नसीम कुरैशी, राष्टवादी कांग्रेस पार्टी से शकील मलिक, एआईएमआईएम से अनस, बहुजन महादल से अफजाल, इंडियन मुस्लिम लीग से केसर अब्बास और निर्दलीय से मुक्ता चैधरी, अनमोल, प्रदीप कुमार, सुरेंद्र सिंह, नरेंद्र कुमार, विकास मावी, अमीर अहमद ने महापौर के लिए पर्चा दाखिल किया है। जहां तक पार्षदों की बात है तो भाजपा से 67 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये हैं।



\
Sushil Kumar

Sushil Kumar

Next Story