×

हरियाणा: बीजेपी ने जारी किया घोेषणा पत्र, वादों में किसानों को दिया ये उपहार

भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने इसे संकल्प पत्र नाम दिया है। इस घोषणा पत्र में किसानों की इनकम दोगुनी करने से लेकर लाखों युवाओं को कौशल सीखाने तक के कई महत्वपूर्ण वादे किए हैं। 

Vidushi Mishra
Published on: 8 Aug 2023 5:04 PM IST
हरियाणा: बीजेपी ने जारी किया घोेषणा पत्र, वादों में किसानों को दिया ये उपहार
X

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने इसे संकल्प पत्र नाम दिया है। इस घोषणा पत्र में किसानों की इनकम दोगुनी करने से लेकर लाखों युवाओं को कौशल सीखाने तक के कई महत्वपूर्ण वादे किए हैं।

यह भी देखें... कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! मिला दिवाली गिफ्ट, सरकार ने किया ऐलान

इसके साथ ही चंडीगढ़ में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी घोषणा पत्र जारी किया है। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र का विमोचन हुआ है। बहुत अधिक मेहनत करके और गंभीरता से आधारभूत स्तर पर जनता के विचारों के आधार पर इसे तैयार किया गया है।

sankalp-patr

आगे जेपी नड्डा ने कहा, 'पिछले पांच साल में मनोहर जी ने हरियाणा की छवि को मजबूत किया है। उन्होंने हरियाणा की राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया है। आज हरियाणा भ्रष्टाचार मुक्त, विकास युक्त है और यहां परादर्शी सरकार देने का काम मनोहर जी ने किया है।'

यह भी देखें... हरियाणा चुनाव: 13 अक्टूबर को तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे राजनाथ सिंह

ये हैं घोषणा पत्र में किए गए वादे

1-- कौशल कारीगर को 3 लाख रूपये तक का बिना गारंटी ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

2-- वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन 2 हजार रूपये से बढ़ाकर 3 हजार रूपये की जाएगी।

3-- ट्यूबवेल शिफ्टिंग पॉलिसी तैयार की जाएगी।

4-- 500 करोड़ रुपये खर्ज कर 25 लाख युवाओं को कौशल प्रदान किया जाएगा।

5-- 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य।

6-- युवा विकास और स्वरोजगार नामक एक नए मंत्रालय का गठन किया जाएगा।

7-- सभी गांव में खेल स्टेडियम या व्यायामशाला का निर्माण कराया जाएगा।

8-- शिक्षा के लिए बिना गारंटी ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

9-- सभी कार्यशील, दुधारू पशओं को बीमा के दायरे में लाया जाएगा।

यह भी देखें... फिर भूकंप से हिला भारत! जोरदार झटके से दहशत में लोग, नापी गई तीव्रता

10-- हर फसल की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सुनिश्चित किया जाएगा।

11-- किसानों को उच्च उपज वाले प्रमाणित बीज उपलब्ध कराया जाएगा।

12-- राज्य में बड़ी डेरियों को बढ़ावा दिया जाएगा।

13-- सभी पशुओं को पहचान टैग देकर उनकी आईडी सुनिश्चित करेंगे।

14-- राज्य में प्रत्येक ब्लॉक में मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा प्रदान करेंगे।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story