×

बहू-बेटियों को न्याय: आम आदमी पार्टी का बड़ा ऐलान, गांधी जयंती पर करेंगे उपवास

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उनको तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

Newstrack
Published on: 1 Oct 2020 1:07 PM GMT
बहू-बेटियों को न्याय: आम आदमी पार्टी का बड़ा ऐलान, गांधी जयंती पर करेंगे उपवास
X
बहू-बेटियों को न्याय: आम आदमी पार्टी का बड़ा ऐलान, गांधी जयंती पर करेंगे उपवास

लखनऊ। यूपी की महिलाओं, बहन-बेटियों को न्याय दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी कल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर एक दिन का उपवास करेगी। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि प्रदेश की सभी विधानसभा कमेटियां अपने-अपने तहसील मुख्यालयों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित करने के बाद प्रतिमा के सामने ही पूरे दिन का उपवास रखेंगे और यह मांग करेंगे कि योगी प्रदेश की बेटियों को सुरक्षा दो, नहीं तो योगी गद्दी छोड़ दो।

ये भी पढ़ें... अब खेत में बलात्कार: पत्थर से कुचला दलित बच्ची का मुंह, यूपी बनी रेप की राजधानी

तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उनको तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यूपी में एक के बाद एक बेटियों के साथ बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। हाथरस में दलित बच्ची के साथ बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई। बलरामपुर में बलात्कारियों ने छात्रा के साथ गैंग रेप किया। उसके पैर की हड्डी तोड़ दी और छात्रा की कमर तोड़ दिया।

aap party फोटो-सोशल मीडिया

चाहे आजमगढ़ हो या बुलंदशहर, प्रदेश में आए दिन बेटियों के साथ बर्बर और जघन्य घटनाएं हो रही हैं। बहन बेटियों को सुरक्षा देने का वादा कर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर सत्ता में आई योगी सरकार पूरी तरह से प्रदेश में बहन बेटियों को सुरक्षा दे पाने में अक्षम रही है।

प्रेसवार्ता में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि प्रदेश में आये दिन होने वाली बर्बर घटनाएं यकीन दिला देती है कि यहां कोई कानून व्यवस्था नही है। उन्होंने कहा कि इस सरकार को जंगल राज की संज्ञा देना भी गलत है, क्योंकि जंगल का भी कुछ कानून होता है। इस सरकार को वहशी राज कहे तो ज्यादा उपयुक्त होगा।

ये भी पढ़ें...गैंगरेप पर कांपा बॉलीवुड: एक्ट्रेस ने उठाए कई सवाल, यूपी सरकार पर साधा निशाना

rape फोटो-सोशल मीडिया

कैसे योगी हैं और कैसे मुख्यमंत्री हैं ?

उन्होंने कहा कि यह कैसे योगी हैं और कैसे मुख्यमंत्री हैं ?, जो रोज अखबारों में यह घटनाएं पढ़ने के बाद भी आराम से नाश्ता खाने का कार्यक्रम करते होंगे। उनके माथे पर शिकन तक नहीं आती?

मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि हाथरस की घटना पर विश्वास नहीं होता कि कैसी पुलिस थी जिसने बच्ची के ऊपर अपराध होने के बाद उसके परिवार के लोगों को न सिर्फ 10 दिन तक ठोकर खिलवाई, आतंकित किया, बल्कि जब मामला खुला और बच्ची की मौत हो गई ,तो परिवार को कमरे में बंद कर जबरन दाह संस्कार कर दिया।

इसको आप अंतिम संस्कार नहीं कह सकते, इसको जला देना कहते है। अंतिम संस्कार तो वह होता है जो परिवार की मौजूदगी में, विधि विधान के साथ हो। उन्होंने कहा कि गांधी जयंती पर आप कार्यकर्ता महात्मा गांधी से पूछेंगे? क्या यही भारत का संविधान है।

ये भी पढ़ें...धमाके में उड़े जवान: आत्मघाती हमले में 9 लोगों की मौत, आतंकियों का बने निशाना

Newstrack

Newstrack

Next Story