×

हाथरस पीड़िता का शव जलाया गया ऐसे, वायरल वीडियो से मचा बवाल

वीडियो में पीड़िता के शव को जल्दी जलाने के लिए ज्वलनशील पदार्थ का भी इस्तेमाल करते दिखाया गया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि केन से चिता पर लिक्विड का छिड़काव किया जा रहा है। इस वीडियो उन पुंलिस कर्मियों के चेहरे बेनकाब हो गए है जो इस पूरे कृत्य में शामिल थें।

Newstrack
Published on: 8 Oct 2020 8:42 PM IST
हाथरस पीड़िता का शव जलाया गया ऐसे, वायरल वीडियो से मचा बवाल
X
हाथरस पीड़िता का शव जलाया गया ऐसे, वायरल वीडियो से मचा बवाल (social media)

लखनऊ: यूपी के बहुचर्चित हाथरस कांड के बारे में एक नई जानकारी सामने आई है। इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि पुलिस ने किस तरह से पीड़िता की लाश को जलाया है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, ISI को भेजता था ये जरूरी सूचनाएं, जानकर हो जाएंगे दंग

वीडियो में पीड़िता के शव को जल्दी जलाने के लिए ज्वलनशील पदार्थ का भी इस्तेमाल करते दिखाया गया है

इस वीडियो में पीड़िता के शव को जल्दी जलाने के लिए ज्वलनशील पदार्थ का भी इस्तेमाल करते दिखाया गया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि केन से चिता पर लिक्विड का छिड़काव किया जा रहा है। इस वीडियो उन पुंलिस कर्मियों के चेहरे बेनकाब हो गए है जो इस पूरे कृत्य में शामिल थें।

हांलाकि अब तक इस घटना के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं पर इस वीडियो ंके आने के बाद पुलिस की कार्रवाई पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। वही दूसरी तरफ इन दिनों गैंगरेप पीड़िता का घर और गांव पूरी तरह से पुलिस छावनी बना हुआ है। घर में जाने से पहले मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना पड़ रहा है। यहीं नहीं कौन आ रहा है और कौन जा रहा है उसके लिए पीड़िता के घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस सुरक्षा से पीडिता के घर वाले भी परेषान हो गये है। इस मामले की सुनवाई 12 अक्टूबर को हाईकोर्ट भी करने जा रहा है।

पुलिस-प्रशासन की बंदिशों के चलते पीड़ित परिवार घर में कैद सा होकर रह गया है

एक अन्य अर्जी में कहा गया है कि पुलिस-प्रशासन की बंदिशों के चलते पीड़ित परिवार घर में कैद सा होकर रह गया है। लोगों से मिलने-जुलने की पूरी छूट दिए जाने और अपनी बात खुलकर रखे जाने की मांग की गयी है।

ये भी पढ़ें:चीनी टेलीकॉम कंपनी खतरनाक: भारत के खिलाफ रच रही साजिश, हुआ बड़ा दावा

उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके पहले इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन करा चुके हैं जिसे अपनी रिपोर्ट गत बुधवार को सौंपनी थी पर आदित्यनाथ के आदेश के बाद उसका समय बढ़ा दिया गया है।

श्रीधर अग्निहोत्री

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story