×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hathras News: कार ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंदा, बेटे की मौत, मां की हालत गंभीर

Hathras News: मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मां को सीएससी पहुंचाया जहां डाक्टर ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए

Vertika Sonakia
Published on: 4 July 2023 4:24 PM IST
Hathras News: कार ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंदा, बेटे की मौत, मां की हालत गंभीर
X
Accident Case in Hathras

Hathras News: हाथरस में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। कोतवाली सासनी क्षेत्र के अलीगढ़ रोड इंद्राणी गार्डन के निकट हादसा उस समय हुआ जब कार ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में बेटे की मौत हो गई तो वहीं मां घायल हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मां को सीएससी सासनी पहुंचाया जहां से उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेजा, युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम हाउस पर गांव के लोगों की भीड़ लग गई।

कोतवाली सदर इलाके के कोटा रोड स्थित नगरिया नंदराम निवासी 20 वर्षीय सोनू पुत्र गिर्राज सिंह अपनी मां सुमन देवी को बाइक पर अपने साथ लेकर अलीगढ़ जा रहे था। जैसे ही इनकी बाइक सासनी के इंद्रानी गार्डन के निकट पहुंची तो सामने से आ रही कार ने बाइक को रौंदा दिया। इससे सोनू की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी मां सुमन देवी बुरी तरह से घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से घायल सुमन देवी को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी में भर्ती कराया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। सुमन देवी को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। जहां पर उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं हादसे की जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो उनके होश उड़ गए और कुछ ही देर में परिवार व गांव के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। यहां पर काफी भीड़ लग गई।



\
Vertika Sonakia

Vertika Sonakia

Next Story