TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hathras News: मां के दूसरे पति को नहीं कह सका ‘पापा’, इस खौफनाक घटना को दिया अंजाम

Hathras News: कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव रोहई में तीन दिन पहले हुई युवक की हत्या का पुलिस ने राजफाश किया है। हत्यारोपित ने बताया कि उसकी मां ने गांव ही के रहने वाले युवक से उसके पिता के जिंदा रहते हुए कोर्ट मैरिज कर ली थी। इसी बात से नाराज होकर उसने अपने मां के दूसरे पति को मौत के घाट उतार दिया।

G Singh
Published on: 23 Jun 2023 4:23 PM IST (Updated on: 23 Jun 2023 5:10 PM IST)
Hathras News: मां के दूसरे पति को नहीं कह सका ‘पापा’, इस खौफनाक घटना को दिया अंजाम
X
पिता के जिंदा रहते हुए मां ने गांव के ही रहने वाले युवक से शादी कर ली, बेटे ने दुसरे पिता का किया क़त्ल: Photo- Newstrack

Hathras News: कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव रोहई में तीन दिन पहले हुई युवक की हत्या का पुलिस ने राजफाश किया है। हत्यारोपित ने बताया कि उसकी मां ने गांव ही के रहने वाले युवक से उसके पिता के जिंदा रहते हुए कोर्ट मैरिज कर ली थी। इसी बात से नाराज होकर उसने अपने मां के दूसरे पति को मौत के घाट उतार दिया।

घर पर ही आता था दूसरा पति, बेटे को गुजरा नागवार

हत्यारोपित ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी मां अपने पुराने घर में ही रहती थी। वहीं पर उसका दूसरा पति आता था। इसी बात से तंग आकर पहले पति के बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मां के दूसरे पति की हत्या की साजिश रच डाली। एसओजी टीम व थाना चंदपा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अभी फरार है।

ऐसे हुई थी घटना

बीती 20 जून 2023 को राजेन्द्र प्रसाद पुत्र राजपाल निवासी रोहई, थाना चन्दपा, जनपद हाथरस द्वारा थाना चन्दपा पर सूचना दी कि उसका भाई 19 जून 2023 को समय करीब 10 बजे शराब पीकर गांव के निनुआ दिवाकर के घर गया था, जहां अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लाठी-डण्डों से पीटकर उसकी हत्या कर दी गई है। तहरीर के आधार पर थाना चंदपा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की छानबीन की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने से मौत होने का कारण सामने आया।

एसपी ने दिए थे जल्द खुलासे के निर्देश

पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सादाबाद के नेतृत्व में घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया। एसओजी टीम व स्पॉट टीम को भी लगाया गया था। पुलिस टीम द्वारा घटना के सभी तथ्यों पर विवेचना करते हुये साक्ष्य संकलित किये गये। जिसके आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को दो अभियुक्तों आकाश पुत्र निनुआ निवासी रोहई चंदपा और श्याम सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी चन्दन नगर पुरानी टंकी एत्माद्दौला जनपद आगरा को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके कब्जे से दो डंडे व घटना मे प्रयोग की गई बाइक बरामद की है।

पूछताछ में बोला हत्यारोपित- बदनामी बर्दाश्त नहीं कर सका

हत्यारोपित आकाश ने पूछताछ में बताया कि मेरी मां ने मेरे पिता श्री निनुआ के जीवित रहते हुये गांव के ही रामबहादुर बघेल से 10-12 वर्ष पहले कोर्ट मैरिज कर ली थी। मेरी मां कोर्ट मैरिज करने के उपरान्त उसी पुराने पैतृक मकान में मेरे भाई व बहन के साथ रह रही थी। हम लोग भी कभी कभार आते जाते रहते थे। रामबहादुर अक्सर हमारे घर शराब पीकर आता रहता था, जिस कारण से समाज के लोग हमें ताना मारते थे, जैसे-जैसे हम बड़े हुए तो रामबहादुर का घर पर आना हमें अपमानित करने लगा। समाज में भी बदनामी हो रही थी, अब बर्दाश्त नहीं हो रहा था, मेरी बहन भी बड़ी हो गई थी।

रामबहादुर के हमारे घर में शराब पीकर आने से समाज के लोग तरह-तरह की बातें करते थे। हम लोगों द्वारा अपनी मां व रामबहादुर को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे। तब मैंने सामाजिक व पारिवारिक अपमान का बदला लेने के लिए अपने दोस्तों के साथ रामबहादुर बघेल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।



\
G Singh

G Singh

Next Story