×

Coronavirus 2023 News: कोविड प्रोटोकॉल का जरूर करें पालन, बढ़ते मामलों को देख स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी

Prayagraj News: कोविड 19 के केस फिर से जनपद में सामने आने लग गए हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।

Syed Raza
Published on: 7 April 2023 4:03 AM IST
Coronavirus 2023 News: कोविड प्रोटोकॉल का जरूर करें पालन, बढ़ते मामलों को देख स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी
X
प्रयागराज में कोरोना के बढ़ते मामले को देख स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी- Photo- Social Media

Prayagraj News: कोविड 19 के केस फिर से जनपद में सामने आने लग गए हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। राज्य द्वारा दिनांक 20 मार्च 2023 को जारी किए गए आदेश के क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आशु पाण्डेय ने जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को कोविड को लेकर उपलब्ध संसाधनों को पूरी तरह से व्यवस्थित करने के आदेश दिए हैं। जनमानस से निवेदन है कि कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें। सार्वजनिक स्थानों पर दो गज की दूरी बनाए रखें। मास्क लगाना भी शुरू कर दें।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आशु पाण्डेय ने कहा है कि गर्भवती, बच्चों, बुजुर्गों और गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को खासतौर पर सावधान रहने की जरूरत है। इन सभी लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों से परहेज करना चाहिए। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि अगर घर से बाहर जाये तो कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। भीड़ के चलते कोविड और अन्य संक्रामक रोगों के प्रसार का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए घर से बाहर जाते समय मास्क अवश्य लगाएं।

सार्वजनिक स्थानों पर मुस्तैद है सैम्पलिंग टीम

वर्तमान में कोविड-19 जांच हेतु शहर में 02 केंद्र (तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय एवं रज्जु भैय्या यूनिवर्सिटी) क्रियाशील हैं एवं प्रमुख स्थानों (बस अड्डा, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, दारागंज) में 4 सैम्पलिंग टीम कार्यरत हैं। ग्रामीण इलाकों में सभी 21 ब्लॉक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 जांच की सुविधा उपलब्ध है। कोविड-19 की तैयारियों हेतु शासन द्वारा दिनांक 10 एवं 11 अप्रैल 2023 को माकड्रिल जनपद के सभी कोविड-19 पंजीकृत सरकारी चिकित्सालयों में की जाएगी।

सभी ग्रामीण एवं शहरी चिकित्सालयों एवं कोविड-19 जांच केंद्रों को आदेशित किया गया है कि चिकित्सालय में आने वाले सभी कोविड-19 लक्षणयुक्त व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनकी कोविड-19 जांच करना सुनिश्चित करें। जनपद में कुल कोरोना पाजिटिव 01 जनवरी 2023 से 05 अप्रैल 2023 तक 36 केस पाए गए हैं, जबकि कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 19 बताई जा रही है।



Syed Raza

Syed Raza

Next Story