TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मऊ में स्वास्थ्य मेला का आयोजन, 3345 मरीजों को मिली निःशुल्क दवा

मेले में प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं के साथ गर्भवती, बाल, किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच पर खासा जोर रहा। रविवार को जिले में 4 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों समेत कुल 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हुई सेहत की मुफ्त जांच और निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।

Monika
Published on: 14 Feb 2021 8:07 PM IST
मऊ में स्वास्थ्य मेला का आयोजन, 3345 मरीजों को मिली निःशुल्क दवा
X
मऊ में स्वास्थ्य मेला, 3,345 मरीजों को मिली निःशुल्क दवा

मऊ: मेले में प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं के साथ गर्भवती, बाल, किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच पर खासा जोर रहा। रविवार को जिले में 4 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों समेत कुल 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हुई सेहत की मुफ्त जांच और निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। इस दौरान दूर दराज के इलाकों व मलिन बस्तियों में रहने वाले करीब 3,345 (कुल शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के पुरुष महिला बच्चे) से अधिक लोगों को इस दिन सेहत का वरदान मिला। मेले में 1804 महिलाएं,1124 पुरुष, 417 बच्चों का की स्वास्थ्य लाभ मिला और 74 मरीजों को उच्च स्वास्थ्य इकाइयों के लिए रेफर किया, 89 का गोल्डेन कार्ड बनाया गया।

कोविड-19 के प्रोटोकाल मेले का आयोजन

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सतीशचन्द्र सिंह ने बताया कि 36 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व चार शहरी केंद्रों पर 10 जनवरी 2021 से कोविड-19 के प्रोटोकाल के साथ प्रत्येक रविवार को सुबह 10 बजे से अपराह्न 04 बजे तक मेले का आयोजन किया जारहा है, इसके माध्यम से अबतक कुल 17,468 लोगों को घर के पास इलाज का लाभ प्राप्त हुआ है। इसमें एलोपेथिक, आयुर्वेदिक के साथ होम्योपैथी पद्धति की चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाती है। तीनों विभाग से मेले में 153 मेडिकल अफसरों व 538 पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई।

स्वास्थ्य सेवाओं का उठाया लाभ

स्वास्थ्य केंद्र भरहुकपुरा पर यासमीन (45) मेले में आई महिला ने बताया कि उसे शरीर में दर्द हो रहा था, जिसके लिए आज वह मेले में आई और यहां पर उसे दवा भी मिली।

स्वास्थ्य केंद्र भीटी पर सरिता 42 ने बताया कि उसे पेट की समस्या है जिसके लिए वह मेले में डॉक्टर से अपनी परेशानी को बताया और उन्हें कुछ दवाइयां भी मिली, आज के दिन बड़े ही आसानी से घर के नजदीक दवा मिलने से खुशी हुई।

डोमनपुरा नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉ असफाक अहमद अंशारी ने बताया कि आज के दिन 2 मरीजों को जरूरी सलाह और निर्देशों के साथ हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया, हमारे केंद्र पर कुल 91 मरीजों की ओपीडी की गई।

ये भी पढ़ें : भूकंप के 8.0 तीव्रता का झटका झेल सकती हैं नोएडा में बन रही ये परियोजनाएं

मेले में मिलीं सुविधाएं

कोविड-19 टेस्ट

बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच

गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण

दवा और सभी पैथालॉजी की जांच निःशुल्क

निःशुल्क सैनेटरी नैपकीन वितरण

नसबंदी के लिए पंजीकरण

आंखों की निःशुल्क जांच

क्षय रोग की जांच

परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का निःशुल्क वितरण

आयुष्मान का गोल्डेन कार्ड

ये सुविधाएं भी रहीं मौजूद

चिकित्सा व उपचार के अलावा संदर्भन की सुविधा

गर्भावस्था, प्रसवकालीन व जन्म पंजीकरण का परामर्श

बच्चों में डायरिया, निमोनिया रोकने के लिए परामर्श सुविधा

मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया व कुष्ठ की स्क्रीनिंग

बीपी, शुगर, मुख, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग

तंबाकू और मद्यपान छोड़ने के लिए परामर्श।

रिपोर्ट- आसिफ रिजवी

ये भी पढ़ें : बस्ती: सपा नेता रामकरन का BJP पर हमला,कहा -सरकार के खिलाफ किसानों में गुस्सा



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story