TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

उच्च न्यायालय व चुनाव आयोग बिगड़े बोलों का संज्ञान ले करें कार्यवाही: अखिलेश

दिल्ली के चुनावों में भाजपाई बदजुबानी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। इससे साबित होता है कि भाजपा अपनी साख और जमीन दोनों खोती जा रही है। उन्होंने कहा है कि उच्च न्यायालय और चुनाव आयोग को बिगड़े बोलों का संज्ञान लेकर तुरन्त दंण्डात्मक कार्यवाही करनी चाहिए।

SK Gautam
Published on: 4 Feb 2020 8:43 PM IST
उच्च न्यायालय व चुनाव आयोग बिगड़े बोलों का संज्ञान ले करें कार्यवाही: अखिलेश
X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाषा के स्तर में गिरावट राजनीति में घटिया सोच और संकीर्ण मानसिकता को उजागर करती है। दिल्ली के चुनावों में भाजपाई बदजुबानी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। इससे साबित होता है कि भाजपा अपनी साख और जमीन दोनों खोती जा रही है। उन्होंने कहा है कि उच्च न्यायालय और चुनाव आयोग को बिगड़े बोलों का संज्ञान लेकर तुरन्त दंण्डात्मक कार्यवाही करनी चाहिए।

विवादित विषयों की सूची चुनाव आयोग को पहले से जारी करनी चाहिए

सपा अध्यक्ष ने मंगलवार को कहा कि जानबूझकर भड़काऊ बयान देने वाले ऐसे असामाजिक तत्वों की संसद या विधानमंडल की सदस्यता रद्द करके इन पर सदैव के लिए प्रतिबंध लगाना चाहिए। साथ ही आगामी चुनावों में उन विषयों की सूची चुनाव आयोग को पहले से ही जारी करनी चाहिए जिन पर बोलने से दोषी की उम्मीदवारी रद्द हो जाए।

ये भी देखें : डिफेंस एक्सपो- 2020 के जरिये यूपी पुलिस दिखाएगी अपना दम

सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों का ‘हिंसक वाचन‘ एक भयावह स्थिति है। दुखद यह है कि निम्नस्तरीय भाषा का इस्तेमाल न केवल छुटभइये नेता कर रहे हैं अपितु भाजपा के मंत्री, मुख्यमंत्री भी वही भाषा बोल रहे हैं। अब भाजपाई धुरंधर आजादी की लड़ाई के इतिहास को भी कलुषित करने में लग गए हैं। गांधी जी के नेतृत्व में जिस आजादी के लिए लाखों लोगों ने कुर्बानी दी उसे भाजपा के एक सांसद को अंग्रेजों की सहमति से नाटक बताते शर्म नहीं आई।

युवाओं में जो भटकाव राष्ट्र की चिंता का विषय

अखिलेश ने कहा कि आज के सत्ताधारी जिस प्रकार समाज को नफरत से भर रहे हैं उसी का ये दुष्परिणाम है कि कुछ नौजवान असलहों के साथ साम्प्रदायिक उन्माद का प्रदर्शन करने लग गए हैं। राजनीति द्वारा पोषित इस घृणा से युवाओं में जो भटकाव आ रहा है, वह समाज और राष्ट्र की चिंता का विषय है। भाजपा-आरएसएस को इसके दुष्परिणामों से अभी से सबक लेना चाहिए।

ये भी देखें : ग्लोबल विलेज: 21वीं सदी में लोक प्रशासन की सबसे बड़ी चुनौती



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story