×

तनिष्क पर 'लव जिहाद' को बढ़ावा देने का आरोप, हिन्दू जागरण मंच ने किया प्रदर्शन

बता दें कि तनिष्क के विज्ञापन में एक हिंदू महिला की गोदभराई की रस्म को दिखाया गया था। इस लड़की की शादी मुस्लिम परिवार में हुई है। इसमें हिंदू संस्कृति को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम परिवार सभी रस्मों रिवाजों को हिंदू धर्म के हिसाब से करता दिखाया गया है।

Newstrack
Published on: 14 Oct 2020 5:00 PM IST
तनिष्क पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप, हिन्दू जागरण मंच ने किया प्रदर्शन
X
विज्ञापन में गर्भवती महिला अपनी सास से पूछती है, मां ये रस्म तो आपके घर में होती भी नहीं है, इस पर उसकी सास जवाब देती है।

लखनऊ: तनिष्क के विज्ञापन को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। देश के अंदर जगह-जगह से तनिष्क के विज्ञापन के खिलाफ विरोध की आवाजें सुनाई देने लगी है।

इसी कड़ी में यूपी के बागपत में हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आये। उन्होंने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर तनिष्क के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बडौत कोतवाली इलाके में दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन भी किया।

हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने तनिष्क पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए विज्ञापन हटाने के साथ ही देश से माफ़ी मांगने की भी बात कही है।

Tanishq Advertisement तनिष्क के विज्ञापन की फोटो (सोशल मीडिया)

ये भी देखें: मोदी सरकार का एक्शन प्लान, अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए किए बड़े ऐलान

विज्ञापन का विरोध करने वाले लोगों से चेतन ने ऐसी ये बात

देश के जाने-मानें लेखक चेतन भगत ने तनिष्क के विज्ञापन पर नाराजगी जाहिर करने वाले से कहा कि उनमें से ज्यादातर लोगों में तनिष्क के आभूषण खरीदने की कूवत ही नहीं है।

उनके इस ट्वीट पर यूजर्स अब उन्हें ट्रोल करने लगे हैं। जहां कुछ लोग उनके दिए बयान को सही ठहरा रहे हैं वहीं कुछ यूजर्स इसे गलत बता रहे हैं।

चेतन ने तनिष्क से क्या कहा

विवाद बढ़ता देख चेतन भगत तनिष्क के समर्थन में उतर आये। उन्होंने ट्वीट किया, ‘डियर तनिष्क, आप पर हमला करने वाले ज्यादातर लोग आपको किसी भी तरह अफोर्ड नहीं कर सकते हैं।

और उनकी यह सोच इकॉनमी को ऐसी जगह पर पहुंचा देगी कि जल्द ही उनके पास नौकरियां नहीं होंगी और इस तरह वे भविष्य में भी तनिष्क से कुछ भी खरीदने के काबिल नहीं रहेंगे। उनके बारे में फिक्र मत करो।’

ये भी देखें: पाकिस्तान में दहशत, एयरफोर्स चीफ बोले- राफेल से जल्द हमला कर सकता है भारत

आखिर किस बात को लेकर मचा है बवाल

बता दें कि तनिष्क के विज्ञापन में एक हिंदू महिला की गोदभराई की रस्म को दिखाया गया था। इस लड़की की शादी मुस्लिम परिवार में हुई है। इसमें हिंदू संस्कृति को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम परिवार सभी रस्मों रिवाजों को हिंदू धर्म के हिसाब से करता दिखाया गया है।

विज्ञापन में गर्भवती महिला अपनी सास से पूछती है, मां ये रस्म तो आपके घर में होती भी नहीं है, इस पर उसकी सास जवाब देती है कि बिटिया को खुश रखने की रस्म तो हर घर में होती है न।

इस विज्ञापन के सामने आने के बाद से लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कोई इसे लव जिहाद को बढ़ावा देने की साजिश बता रहा है तो कोई इसे हिन्दू संस्कृति को अपमानित करने का एक षड्यंत्र बता रहा है।

Tanishq AD तनिष्क के विज्ञापन की फोटो (सोशल मीडिया)

ये भी देखें: पावर ग्रिड किसे कहते हैं, ये कब फेल होता है, इससे कैसे बचा जा सकता है, यहां जानें

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – Newstrack App

Newstrack

Newstrack

Next Story