×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जीजा साले मिलकर तैयार कर रहे थे नामी कंपनी का डुप्लीकेट माल, ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस ने हिन्दुस्तान लीवर कम्पनी का डुप्लीकेट माल तैयार करने वाली एक फर्जी कंपनी पकड़ी है। कंपनी में नकली माल तैयार कर उसे बेचा जाता था।

Newstrack
Published on: 28 Aug 2020 11:35 PM IST
जीजा साले मिलकर तैयार कर रहे थे नामी कंपनी का डुप्लीकेट माल, ऐसे हुआ खुलासा
X
पुलिस ने हिन्दुस्तान लीवर कम्पनी का डुप्लीकेट माल तैयार करने वाली एक फर्जी कंपनी पकड़ी है। कंपनी में नकली माल तैयार कर उसे बेचा जाता था।

नोएडा: थाना सेक्टर 39 पुलिस ने हिन्दुस्तान लीवर कम्पनी का डुप्लीकेट माल तैयार करने वाली एक फर्जी कंपनी पकड़ी है। कंपनी में नकली माल तैयार कर उसे बेचा जाता था। पुलिस ने शुक्रवार को सेक्टर 81 मेट्रो स्टेशन के पास एक मकान में संचालित इस कंपनी को पकड़ा है। पुलिस को देखकर नकली कंपनी चला रहे जीजा और साले वहां से भाग निकले। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली माल बरामद किया है।

ये भी पढ़ें: पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह जेल से रिहा, HC ने दिया था ये आदेश

थाना प्रभारी आजाद सिंह तोमर ने बताया कि नुकलीन रिस्क कंसलङ्क्षटग प्राइवेट लिमिटेड सहायक मैनेजर यशपाल सिंह गुरूग्राम हरियाणा में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को सूचना दी कि नोएडा में सेक्टर 81 स्थित किसी मकान में हिन्दुस्तान लीवर कम्पनी का डुप्लीकेट माल तैयार किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां सेक्टर 81 मैट्रो स्टेशन के पास रामबीर के मकान पर एक ट्रक मजूदरों द्वारा कुछ माल लोड किया जा रहा था।

माल को सहायक मैनेजर द्वारा चैक करके बताया कि यह माल नकली स्टीकर लगाकर भेजा रहा है। नकली माल इसी मकान में तैयार किया जा रहा है। ट्रक में माल लोड कर रहे व्यक्ति ने पूछताछ करने पर बताया कि वे दिहाड़ी मजदूर है। यह माल अंकुर और सन्नी निवासी फ्लैट न0 1301 सेक्टर 106 नोएडा का है। दोनों आरोपी पुलिस को देखकर वहां से भाग निकले। सन्नी आरोपी अंकुर का साला है। थाना प्रभारी ने बताया कि कंपनी कब से चल रही थी इसका पता नहीं चल पाया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी गई है।

file photo

ये भी पढ़ें: दारोगा को लगी गोलीः यूपी में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

बरामदगी

12 खाली ड्रम दो सौ लीटर वाले, 08 कुर्सी 01 मेज लकडी,1 ड्रम 50 लीटर वाले,खाली 11 ड्रम 50 लीटर भरे हुए हार्पिक लिक्किड नकली, 562 हार्पिक बोतल, 575 टल कोलीन भरी हुई 500 मिली0 की नकली, सर्फ एक्सल 26 कट्टे, 15400 पाउच 90 ग्राम प्रति पाउच नकली, विम वार लिक्किड 114 बोटल भरी 500 मिली, पैकिंग नकली मशीन एक, डिटोल सि1 पेपर 58 कुल 2842 नकली, स्टीकर हार्पिक स्टीकर 12 नकली, एक ट्रक केन्टर न0 यूपी 16 जीटी 3498 बरामद हुआ है।

रिपोर्ट: दीपांकर जैन

ये भी पढ़ें: गलवान घाटी खूनी झड़प: चीन के झूठ की खूली पोल, मारे गए चीनी सैनिकों का ये सबूत



\
Newstrack

Newstrack

Next Story