TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP News: गृहमंत्री अमित शाह व CM योगी आज आजमगढ़-कौशांबी दौरे पर, अरबों की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन

UP News: जनपद के नामदार पुर गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और 4,567 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास भी करेंगे। वहीं एक संगीत महाविद्यालय की आधारशिला रखेंगे।

Jugul Kishor
Published on: 7 April 2023 1:29 PM IST (Updated on: 7 April 2023 6:14 PM IST)
UP News: गृहमंत्री अमित शाह व CM योगी आज आजमगढ़-कौशांबी दौरे पर, अरबों की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन
X
गृहमंत्री अमित शाह व CM योगी (Social Media)

UP News: केंद्रीय मंत्री अमित शाह और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ आज यानि कि शुक्रवार को कौशांबी व आजमगढ़ दौरे पर हैं। इस दौरान गृहमंत्री ‘कौशाम्बी उत्सव-2023’ का उद्घाटन करें वहीं आजमगढ़ जनपद के नामदार पुर गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और 4,567 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास भी करेंगे। वहीं एक संगीत महाविद्यालय की आधारशिला रखेंगे। बता दें पिछले साल सीएम योगी ने इस गांव के दौरे के दौरान वादा किया था कि यहां भातखंडे विश्वविद्यालय, लखनऊ से संबद्ध एक संगीत महाविद्यालय स्थापित किया जाएगा।

कौशांबी में अमित शाह का कार्यक्रम

जानकारी के मुताबिक अमित शाह पहले कौशांबी जनपह पहुंचेगे, जहां वो कौशाम्बी उत्सव 2023 का उद्घाटन करेंगे और ग्रामसभा फसइया में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद वो यहां पर 117 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

आजमगढ़ में गृहमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

जानकारी के मुताबिक 3:55 पर जनसभा स्थल पर बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतरेगा। जिसके बाद 4:10 मिनट पर जनसभा स्थल से कार द्वारा हरिहरपुर संगीत घराने जाएंगे। 4:30 पर पुनः जनसभा स्थल के लिए रवाना होंगे 4:35 पर विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 5:35 पर जनसभा स्थल से हैलीपैड के लिए रवाना होंगे

गृह मंत्री व सीएम योगी परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे

गृहमंत्री व सीएम 4567 करोड़ की 115 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेगें। जिसमें करीब 22 करोड़ की लागत से हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय की आधारशिला भी रखेगें। एडीजी जोन वाराणसी रामकुमार ने के मुताबिक जनसभास्थल से लेकर हरिहरपुर गांव तक गृहमंत्री व सीएम का कार्यक्रम है। जिसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स उपलब्ध है।

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि केन्द्रीय गृहमंत्री व सीएम करीब चार बजे जनसभास्थल पर पहुचेगें। जहां करीब 4567 करोड की विभिन्न परियोजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास करेंगें। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होने कहा कि हरिहरपुर गांव का भी भ्रमण करेगें और हरिहरपुर घराने के कलाकारों से भी मिलेगें।

बता दें, आजमगढ़ जिले से करीब 5 किमी दूर हरिहरपुर गांव संगीत की पुरानी विरासत के लिए जाना जाता है। यहां बच्चे वर्णमाला से पहले संगीत के स्वर सीखते हैं और संगीत वाद्ययंत्र उनके खिलौने बन जाते हैं। कहा जाता है कि पांच साल से कम आयु का बच्चा भी सुर और राग से परिचित होता है।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Next Story