TRENDING TAGS :
यूपी के इस जिले में सामने आया होमगार्ड्स के अटेंडेंस में फर्जीवाड़ा, डीएम से शिकायत
कम्पनी कमाण्डर होमगार्डस कटेहरी द्वारा विभागीय धन की हेरा फेरी व गबन किये जाने का मामला सामने आया है। विभागीय अधिकारी बरपा रहे रहम
अम्बेडकरनगर। कम्पनी कमाण्डर होमगार्डस कटेहरी द्वारा विभागीय धन की हेरा फेरी व गबन किये जाने का मामला सामने आया है। मामले के सामने आने के बावजूद विभागीय अधिकारी उस पर रहम बरपा रहे हैं। कमाण्डेन्ट होमगार्ड महेन्द्र कुमार यादव दोषी कम्पनी कमान्डर के विरूद्ध कार्यवाही की बात कही थी लेकिन 15 दिन से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद आरोपी पर कोई कार्यवाई नही हो सकी है। इसी बीच सम्बन्धित कम्पनी कमान्डर के द्वारा किये गये एक और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। शिकायत कर्ता वेद प्रकाश उपाध्याय ने इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी व कमाण्डेन्ट को शिकायती पत्र देकर कार्यवाई की मांग की है।
अटेंडेंस रजिस्टर में किया गड़बड़
गौरतलब है कि कम्पनी कमान्डर होमगार्ड ओम प्रकाश सिंह ने वर्ष 2015 में अहिरौली थाने में अपनी तैनाती के दौरान फर्जी मस्टर रोल बनाकर धन का आहरण कर लिया था। जनसूचना में इस भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ। जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश सिंह ने एक सितम्बर 2015 से चार सितम्बर 2015 तक की अहिरौली थाने में ड्यूटी की थी लेकिन उन्होंने एक सितम्बर से तीस सितम्बर तक की ड्यूटी करने का धन अर्जित किया था। इस प्रकार उन्होनें 26 दिन का अतिरिक्त धन अर्जित किया था।
ये भी पढ़ें- तीन लाख मस्जिदों वाले देश में, कितनी असुरक्षित ये कौम
इसके साथ ही होम गार्ड संख्या 711 शमशेर ने कम्पनी कमान्डर कटेहरी के अधीन महरूआ थाने में एक जुलाई 2019 से सात जुलाई 2019 तक ड्यूटी की थी जबकि कम्पनी कमान्डर द्वारा एक जुलाई से 31 जुलाई तक का फर्जी मस्टर रोल बनाकर भुगतान कराया गया। कम्पनी कमान्डर की कृपा से उक्त होमगार्ड ने 24 दिन का भुगतान फर्जी तरीके से प्राप्त किया है।
ये भी पढ़ें- यूपी के हर जिले में युवाओं के लिए युवा हब बना रही प्रदेश सरकार: सीएम योगी
हैरत इस बात को लेकर है कि कम्पनी कमान्डर के भ्रष्टाचार का खुलासा पखवारे भर पूर्व हो जाने के बाद भी कमाण्डेन्ट द्वारा अभी तक कोई कार्यवाई क्यों नहीं की गई। क्या कम्पनी कमान्डर के भ्रष्टाचार पर कमाण्डेन्ट द्वारा लीपा पोती किये जाने की कोशिश तो नही की जा रही है। हालांकि कमाण्डेन्ट महेन्द्र कुमार यादव का कहना है कि आरोपी के विरूद्ध हर हाल में कार्यवाई की जायेगी।