×

छेड़छाड़ का विरोध करने पर उठाया ये खौफनाक कदम, घर में घुसकर...

जनपद के थाना सकीट क्षेत्र के गांव इशारा में बीती रात नौ बजे शराब पीकर घर की महिलाओं से अभद्रता करने का विरोध करने पर गांव के ही दवंग ने दो युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय एटा में भर्ती कराया गया है।

Roshni Khan
Published on: 26 July 2019 3:56 PM IST
छेड़छाड़ का विरोध करने पर उठाया ये खौफनाक कदम, घर में घुसकर...
X

एटा: जनपद के थाना सकीट क्षेत्र के गांव इशारा में बीती रात नौ बजे शराब पीकर घर की महिलाओं से अभद्रता करने का विरोध करने पर गांव के ही दवंग ने दो युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय एटा में भर्ती कराया गया है।

ये भी देखें:लड़की हो और शादी भी होने वाली है, तो जानों मां बनोगी या नहीं

घायलों के चाचा रूम सिंह ने बताया कि बीती शांय नो बजे गांव के ही दवंग लालू ठाकुर अपने दो तीन अन्य साथियों के साथ शराब पी कर आ गये और घर की महिलाओं से अभद्रता कर बत्तमीजी करने लगे जब महिलाओं व अन्य परिजनों ने विरोध किया तो यह लोग गाली गलौज कर मार पीट करने लगे और इन लोगों ने 28 वर्षीय अवनीश व उसके चाचा मनोज उम्र 20 साल को लाठी डन्डों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। और अवनीश की मोटरसाइकिल को सड़क पर ले जाकर आग लगा दी।

ये भी देखें:हर 40 सेकेण्ड में एक युवा अपने हाथों जीवन लीला कर रहा समाप्त: रिपोर्ट

घटना की रिपोर्ट मनोज कुमार लालू पुत्र बसंत के पुत्र मो ने शिव कुमार पुत्र राजकुमार सहित उनके तीन अन्य साथियों के विरुद्ध नाम दर्ज कराई है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया घटना शराब पीकर हुए झगड़े के बाद भी घटना की जांच करा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी मामला छेड़खानी का नहीं शराब पीने के बाद यह झगड़े का प्रतीत होता है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर घायलोंं को उपहार के लिए जिला चिकित्सालय एटा में भर्ती कराया है।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story