×

डॉक्टर ने लगाया पुलिस पर हाथापाई करने का आरोप, इमरजेंसी सेवाएं बंद

एक तरफ जहां कोरोना वायरस को लेकर डाक्टरों की शत प्रतिशत उपस्थिति आवश्यक है, वहीं उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी जिले के डाक्टर्स ने बुधवार की शाम इमरजेंसी सेवाएं बन्द कर दी। डाक्टरों का आरोप है कि पुलिस ने डाक्टर के साथ हाथापाई की है।

Shivani Awasthi
Published on: 25 March 2020 6:11 PM GMT
डॉक्टर ने लगाया पुलिस पर हाथापाई करने का आरोप, इमरजेंसी सेवाएं बंद
X

लखीमपुर-खीरी: ट्रेनिंग के लिए बुधवार की शाम लखनऊ जा रहे जिला अस्पताल के एक डॉक्टर को पुलिस ने लखीमपुर-खीरी के एलआरपी चौराहे पर रोक लिया। इसके बाद डॉक्टर ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ हाथापाई की। उनका ट्रेनिंग लेटर भी फाड़ दिया। घटना के बाद डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवाएं बंद कर दी हैं।

डाक्टर्स ने इमरजेंसी सेवाएं की बन्द

एक तरफ जहां कोरोना वायरस को लेकर डाक्टरों की शत प्रतिशत उपस्थिति आवश्यक है, वहीं उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी जिले के डाक्टर्स ने बुधवार की शाम इमरजेंसी सेवाएं बन्द कर दी। डाक्टरों का आरोप है कि पुलिस ने डाक्टर के साथ हाथापाई की है।

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन की जमकर उड़ाई धज्जियां: जान की नही है फ़िक्र, बहाने से घूम रहे लोग

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/03/WhatsApp-Video-2020-03-25-at-6.34.01-PM.mp4"][/video]

पुलिस पर लगाया आरोपः

जिला अस्पताल में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक डा. आरएस मधौरिया बुधवार को जिला अस्पताल कि अपनी ड्यूटी करने के उपरांत ट्रेनिंग पर लखनऊ जा रहे थे कि तभी एलआरपी से पहले ही खीरी पुलिस ने उनकी गाड़ी रोक ली।

ये भी पढ़ेंः अब रोज हो सकेंगे कोरोना वायरस के 12000 टेस्ट, सरकार ने बढ़ाई लैब की संख्या

पुलिस कर्मियों ने की ट्रेनी डाॅक्टर के साथ अभद्रता

आरोप है कि इस दौरान शहर कोतवाल सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने उनके साथ अभद्रता की। सदर कोतवाल ने डाक्टर से मारपीट भी की। घटना के बाद आक्रोशित चिकित्सकों ने इमरजेंसी सेवाएं बंद करते हुए आपात बैठक बुला ली।

ये भी पढ़ेंःसराहनीय: कोरोना से लड़ रहे इस राज्य के डॉक्टरों को मिलेगा एडवांस वेतन

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीएमओ, सीएमएस सहित एएसपी ने आक्रोशित चिकित्सकों को समझाने का प्रयास करने में जुटे थे। फिलहाल खबर भेजे जाने तक इमरजेंसी सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी गयी थीं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story