×

यूपी : IAS अफसरों की तैनाती में जल्द होगा बड़ा फेरबदल, मिलेगी नई तैनाती

डीजीपी एचसी अवस्थी ने थाने स्तर पर बनी क्राइम टीम और क्राइम ब्रांच की निष्क्रियता पर नाराजगी जताई थी। 2 घंटे चली डीजीपी की बैठक में अफसरों को पसीने आ गए थे।

Aditya Mishra
Published on: 10 Jan 2021 11:42 AM IST
यूपी : IAS अफसरों की तैनाती में जल्द होगा बड़ा फेरबदल, मिलेगी नई तैनाती
X
बदायूं में गैंगरेप-मर्डर और लखनऊ में दिनदाहड़े हत्या के बाद सूबे की कानून व्यवस्था पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। बीते दिनों इस संबंध में डीजीपी ने अफसरों के साथ बैठक भी की थी।

लखनऊ: इस वक्त की बड़ी खबर यूपी की राजधानी लखनऊ से आ रही है।

प्रदेश में जल्द ही आईएएस अफसरों का बड़े पैमाने पर तबादला होने जा रहा है।

पदोन्नति पाने वाले अफसरों को नई तैनाती मिलने के साथ ही कई डीएम और कमिश्नर हटाए जा सकते हैं।

बेहतर काम करने अफसरों को इनाम मिलेगा। वहीं काम में फिसड्डी रहने वालों को अफसरों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

उन्हें जिले से हटा जाएगा। इसके लिए शासन स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

सूत्रों की मानें तो अब किसी भी समय तबादले का आदेश जारी हो सकता है।

कानपुर में बर्ड फ्लू की दस्तक: बंद किया गया चिड़ियाघर, पक्षियों की मौत

Transfer यूपी : IAS अफसरों की तैनाती में जल्द होगा बड़ा फेरबदल, मिलेगी नई तैनाती(फोटो: सोशल मीडिया)

बिगड़ती कानून व्यवस्था पर डीजीपी ने जताई थी नाराजगी

बदायूं में गैंगरेप-मर्डर और लखनऊ में दिनदाहड़े हत्या के बाद उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। लगातार हो रही वारदातों के मद्देनजर बीते दिनों डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने अफसरों की बैठक बुलाई थी।

पुलिस कमिश्नर के साथ, ज्वाइंट सीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी, ज्वाइंट सीपी लॉ एंड आर्डर भी मीटिंग में मौजूद रहे।

डीजीपी एचसी अवस्थी व एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने लखनऊ में पुलिसिंग की समीक्षा की थी।

बीते दिनों से लगातार हो रही वारदातों पर डीजीपी ने नाराजगी जताई थी और गैंगस्टर अजीत सिंह हत्याकांड के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए थे। ठाकुरगंज में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, विभूति खंड में रिटायर्ड अधिकारी के घर डकैती, विकास नगर में बद्री सर्राफ के मालिक पर फायरिंग की घटनाओं पर डीजीपी ने कार्रवाई पर जवाब तलब किया था।

साथ ही लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों व अफसरों को हटाने के दिए निर्देश दिए थे। डीजीपी ने कहा था कि क्राइम इंटेलिजेंस मजबूत किया जाए और पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए।

यूपी में अलर्ट जारी: बर्ड फ्लू से खौफ में आए लोग, रेड जोन हुआ घोषित

DGP डीजीपी एचसी अवस्थी (फोटो:सोशल मीडिया)

डीजीपी ने राजधानी में हो रही घटनाओं पर सख्ती से निपटने के दिए थे निर्देश

डीजीपी एचसी अवस्थी ने थाने स्तर पर बनी क्राइम टीम और क्राइम ब्रांच की निष्क्रियता पर नाराजगी जताई थी।

2 घंटे चली डीजीपी की बैठक में अफसरों को पसीने आ गए थे। डीजीपी ने राजधानी में हो रही घटनाओं पर सख्ती से निपटने का अल्टीमेटम दिया था।

गौरतलब है कि बीते बुधवार की शाम को राजधानी के एक पॉश इलाके में दिनदहाड़े गोलीबारी से हड़कंप मच गया था, जहां बेखौफ बदमाशों ने मऊ जिले की एक पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पति अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अजीत, बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जाता है।

इटावा: यूपी में बर्ड फ्लू की दस्तक से प्रशासन सतर्क, अधिकारियों ने बढ़ाई निगरानी



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story