कटरी के जंगलों में चल रही थी अवैध शस्त्र फैक्ट्री, छापेमारी के दौरान मिले तमंचे

थाना अल्लाहगंज पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कटरी इलाके में घने जंगलों के बीच अवैध शस्त्र की फैक्ट्री चल रही थी।

Roshni Khan
Published on: 12 Feb 2021 9:37 AM GMT
कटरी के जंगलों में चल रही थी अवैध शस्त्र फैक्ट्री, छापेमारी के दौरान मिले तमंचे
X
कटरी के जंगलों में चल रही थी अवैध शस्त्र फैक्ट्री, छापेमारी के दौरान मिले तमंचे (PC: social media)

शाहजहांपुर: कटरी के जंगलों में अवैध तमंचे बनाने का अवैध कारोबार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की, पुलिस ने अवैध तमंचे बनाते 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से भारी तादाद में बने अधबने तमंचे भी बरामद किए हैं। कानपुर से सामान लाकर तमंचे बनाकर 2 हजार रूपये में अन्य जिलों में बेचे जाते थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें:ओवैसी का नाम सुनते ही भड़कीं ममता बनर्जी, कह दी इतनी बड़ी बात

पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है

दरअसल थाना अल्लाहगंज पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कटरी इलाके में घने जंगलों के बीच अवैध शस्त्र की फैक्ट्री चल रही थी। फैक्ट्री में दो लोग अवैध तमंच बबनाने का काम कर रहे थे। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पासे भारी तादाद में बने और अधबने तमंचे बरामद किए हैं। साथ हि तमंचे बनाने के उपकरण भी पुलिस ने कब्जे में लिए हैं।

पूछताछ के दौरान पकड़े गए लोगों ने बताया

पूछताछ के दौरान पकड़े गए लोगों ने बताया कि, तमंचे बनाने के लिए कच्चा माल कानपुर से लाते थे। उसके बाद जंगलों में तमंचे तैयार कर जिले में 2 हजार रूपये में बेचते थे। साथ ही डिमांड होने पर तमंचे बनाकर अलग अलग जिलों मे भी सप्लाई किया करते थे। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों को जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें:सांसद मनोज तिवारी ने राहुल गांधी को क्यों कहा चीन का एजेंट? यहां जानें पूरी बात

वहीं एसपी ग्रामिण संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि, जंगल में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाई जा रही थी। दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से बने अधबने तमंचे बरामद किए है। दोनों से पूछताछ करके जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट- आसिफ अली

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story