×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

राम मंदिर निर्माण के नाम पर वसूली, इस संगठन के खिलाफ दर्ज हुई FIR

मंत्री प्रभात गोयल ने कहा, आज हमने एक FIR उन लोगों के खिलाफ लिखवाई है जो श्री राम मंदिर के नाम पर अवैध चंदा और उगाही महानगर में कर रहे थे।

Roshni Khan
Published on: 17 Jan 2021 12:40 PM IST
राम मंदिर निर्माण के नाम पर वसूली, इस संगठन के खिलाफ दर्ज हुई FIR
X
राम मंदिर निर्माण के नाम पर वसूली, इस संगठन के खिलाफ दर्ज हुई FIR (PC: social media)

लखनऊ: यूपी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बहुत से लोग सहयोग राशि दान कर रहे हैं। लेकिन राम मंदिर के चंदे को लेकर हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। खबर जनपद मुरादाबाद से आ रही है, जहां राम मंदिर निर्माण के नाम पर कथित हिंदू संगठनों द्वारा ठगी की जा रही है। इस बात की शिकायत मुरादाबाद की समिति के पदाधिकारी ने कथित हिंदू संगठन के पदाधिकारियों के खिलाफ की है। इनके खिलाफ मुरादाबाद के सिविल लाइन्स थाना में FIR दर्ज हो गई है। इस बारे में जब राम मंदिर निधि समर्पण समिति के मंत्री प्रभात गोयल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि, ''हमें उन लोगों के खिलाफ शिकायत करनी पड़ी है जो राम मंदिर के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे।''

ये भी पढ़ें:विदेश मंत्री जयशंकर और राहुल गांधी में हुई तीखी बहस, जानिए क्या है पूरा मामला

मंत्री प्रभात गोयल ने कहा, आज हमने एक FIR उन लोगों के खिलाफ लिखवाई है जो श्री राम मंदिर के नाम पर अवैध चंदा और उगाही महानगर में कर रहे थे। ये अभियान सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर सरकार द्वारा बनाए गए ट्रस्ट के द्वारा चल रहा है। अयोध्या का जो ट्रस्ट है उसके मंत्री चंपक राय हैं। विश्व हिंदू परिषद और संघ के सारे संगठन मिल कर इस योजना का क्रियान्वयन कर रहे हैं।

हमने दो दिन पहले चंदा दे दिया

मंत्री प्रभात गोयल ने आगे कहा, शनिवार को हमारे कुछ कार्यकर्ता जब कृष्णा नगर कजरीसराय में गए थे तो कुछ लोगों ने बताया कि हमने दो दिन पहले चंदा दे दिया और उन्होंने अपनी इक्कीस रुपए और पच्चीस रुपए की रसीदें भी दिखाईं। तब हमने पूछा कि आपने चंदा किसको दिया तो उन्होंने चार पांच लोगों के नाम बताए। हमने कंफर्म करने के लिए फोन कर पूछा कि आप लोग चंदा जमा कर रहे हैं। तो उन्होंने बताया कि हां हम चंदा जमा कर रहे हैं। मंदिर के लिए कर रहे हैं, जबकि मंदिर के लिए चंदा जमा करने का अधिकार किसी भी व्यक्ति को नहीं है।

ram-temple ram-temple (PC: social media)

उसका अपना अलग कोई स्वरूप नहीं है

उन्होंने आगे कहा, ''उन लोगों ने राष्ट्रीय बजरंग दल के नाम से संगठन बनाया है जबकि विश्व हिंदू परिषद की जो अपनी युवा इकाई है उसका नाम बजरंग दल है और बजरंग दल मात्र विश्व हिंदू परिषद के बैनर के नीचे काम करता है। उसका अपना अलग कोई स्वरूप नहीं है। वो हमारी युवा इकाई है उस युवा इकाई को बदनाम करने के लिए उससे मिलता जुलता नाम बनाकर फर्जी रसीद छपवाई गई है। उन रसीदों पर श्री राम मंदिर का जो फोटो है वो भी उन्होंने शायद हमारी पत्रिका से खींच कर छपवाया है।''

पुलिस ने उन पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है

उन्होंने आगे कहा, ''जब हमें पता चला कि हमारे संगठन को बदनाम करने के लिए और पब्लिक को ठगने के लिए इस तरह का धंधा चल रहा है तो हमने चार-पांच लोग जिनका नाम सामने आया था, उनके खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने उन पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। उनका उद्देश्य मुरादाबाद की जनता को गुमराह करना, राष्ट्रीय सेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को बदनाम करना था। जबकि हमारे संगठन में इक्कीस और पच्चीस रुपए का कोई विकल्प नहीं है।''

ये भी पढ़ें:गोलीकांड से फिर दहला बिहार: JDU नेता पर हमला, घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग

उन्होंने आगे कहा, ''जो हमको लोग पैसा दे रहे हैं उनके लिए हमारे पास 10, 100, और 1000 रुपये के कूपन हैं, जिसपर भगवान श्री राम का चित्र है और हमारे यहां कोई एक व्यक्ति चंदा लेने नहीं जाता। जिस क्षेत्र में चंदा होता है, उस क्षेत्र की निश्चित टीम है। निश्चित पदाधिकारी हैं। एक महानगर की संरचना हमने बनाई है। उस संरचना को राष्ट्रीय सेवक संघ ने अंजाम दिया है।''

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story