×

विदेश मंत्री जयशंकर और राहुल गांधी में हुई तीखी बहस, जानिए क्या है पूरा मामला

राहुल गांधी ने एस जयशंकर से फिर सवाल पूछा और उन्होंने आपके दिमाग में कोई स्पष्ट रणनीति है जिसका सारांश तीन वाक्य में बता सकें? राहुल ने विदेश मंत्री से पूछा, 'चीन ओल्ड सिल्क रोड को एक लैंड रूट में यूरोप और सीपीईसी के जरिए खाड़ी देशों से जोड़ रहा है।

Dharmendra kumar
Published on: 17 Jan 2021 12:28 PM IST
विदेश मंत्री जयशंकर और राहुल गांधी में हुई तीखी बहस, जानिए क्या है पूरा मामला
X
बैठक में राहुल गांधी ने मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल खड़े किए। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के सवालों को विदेश मंत्री ने जवाब दिया।

नई दिल्ली: विदेश मामलों को लेकर शनिवार को संसदीय परामर्श समिति में विदेश मंत्री एस जयशंकर और कांग्रेस सांसत राहुल गांधी के बीच तीखी बहस हुई। इस बैठक में राहुल गांधी ने मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल खड़े किए। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के सवालों को विदेश मंत्री ने जवाब दिया।

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में विदेश मंत्री ने एक घंटे का प्रजेंटेशन दिया। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि थकाऊ लिस्ट देने की बजाय सरकार चीनी खतरों को लेकर ठोस रणनीति बताए। जयशंकर ने राहुल गांधी को जवाब दिया और कहा कि बहुध्रुवीय दुनिया में कोई सीधा और सरल दृष्टिकोण नहीं अपनाया जा सकता।

राहुल गांधी ने दागे ये सवाल

इसके बाद राहुल गांधी ने एस जयशंकर से फिर सवाल पूछा और उन्होंने आपके दिमाग में कोई स्पष्ट रणनीति है जिसका सारांश तीन वाक्य में बता सकें? राहुल ने विदेश मंत्री से पूछा, 'चीन ओल्ड सिल्क रोड को एक लैंड रूट में यूरोप और सीपीईसी के जरिए खाड़ी देशों से जोड़ रहा है। चीन हमें बाइपास कर अप्रासंगिक बना रहा है। भारत इससे मुकाबला करने के लिए क्या कर रहा है?' राहुल गांधी ने कहा कि चीन दुनिया को दो-ध्रुवीय बना रहा है।

ये भी पढ़ें...NIA के एक्शन पर भड़के किसान नेता, सिंघु बॉर्डर पर बैठक में लेंगे बड़ा फैसला

राहुल के सवाल का जवाब देते हुए जयशंकर ने कहा कि रूस और जापान के उभार की उपेक्षा नहीं की जा सकती। जयशंकर ने कहा भारत बहु-ध्रुवीय दुनिया के लिए जो कुछ भी कर सकता है, करेगा। विदेश मंत्री ने कहा कि भारत को बहु-ध्रुवीय महाद्वीप के बारे में भी सोचना होगा।

ये भी पढ़ें...चीन ने यहां चुपके से बना दी कई KM लंबी नई सड़क, भारत के लिए खतरे की घंटी

विदेश मंत्री ने यूपीए सरकार की विदेश नीति पर उठाए सवाल

एस जयशंकर ने कहा कि राहुल गांधी से बहस अंतहीन हो सकती है, क्योंकि हम दोनों के पास अपने-अपने तर्क हैं। जयशंकर ने यूपीए सरकार की विदेश नीति पर सवाल खड़े किए। तो कांग्रेस सासंदों ने यूपीए सरकार की विदेश नीति का बचाव किया।

ये भी पढ़ें...तेजी से फैला बर्ड फ्लू: मारे जाएंगे 9 जिलों में पक्षी, राज्यों में मचा हड़कंप

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि बीते छह सालों में पड़ोसियों से भारत के संपर्क और संबंध मजबूत हुए हैं। विदेश मंत्री ने राहुल गांधी से कहा कि मोदी सरकार में खाड़ी के देशों से संबंध भी काफी मजबूत हुए हैं, जबकि यूपीए सरकार के समय ऐसा नहीं था।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story