×

Lakhimpur Kheri News: नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रशासन ने शराब माफियाओं पर कसा शिकंजा, 17 अभियोग दर्ज

Lakhimpur Kheri News: जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर ने मय स्टाफ ग्राम जमुनाबाद फार्म थाना गोला एवं आनंद टाकीज के पास मेला मैदान थाना कोतवाली सदर में दबिश दी। दबिश में गांव के संदिग्ध घर से कच्ची शराब प्लास्टिक की बोतलों से बरामद की गई

Himanshu Srivastava
Published on: 27 April 2023 2:47 AM IST
Lakhimpur Kheri News: नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रशासन ने शराब माफियाओं पर कसा शिकंजा, 17 अभियोग दर्ज
X
लखीमपुर खीरी में पुलिस ने अवैध शराब निमार्ण स्थलों पर दी दबिश: Photo- Newstrack

Lakhimpur Kheri News: नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा के दिशा निर्देश, डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस, आबकारी की संयुक्त टीमो ने विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया। जो 13 मई तक चलेगा।

डीईओ कुलदीप दिनकर ने बताया कि सभी आबकारी निरीक्षकों द्वारा लगातार अपने -अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे है, जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये, इस प्रकार जनपद में दबिश के दौरान जनपद में कुल 17 अभियोगो को पंजीकृत किया गया। 280 ली अवैध शराब और 1850 किग्रा लहन बरामद की। इसके साथ ही सननिकट चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों द्वारा फुटकर आबकारी दुकानों के औचक निरीक्षण भी किया।

दबिश में कच्ची शराब प्लास्टिक की बोतलों से बरामद

जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर ने मय स्टाफ ग्राम जमुनाबाद फार्म थाना गोला एवं आनंद टाकीज के पास मेला मैदान थाना कोतवाली सदर में दविश दी। दबिश में गांव के संदिग्ध घर से कच्ची शराब प्लास्टिक की बोतलों से बरामद की गई, मौके पर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव क्षेत्र 3 निघासन ने मय स्टाफ ग्राम चक्करपुर, कोलापुरवा थाना तिकोनिया में दबिश दी। दबिश में खेतों और नाले किनारे से कच्ची शराब प्लास्टिक की बोतल में और प्लास्टिक की थैलियों से लहन बरामद करके मौके पर लहन को नष्ट किया।

आबकारी निरीक्षक केपी सिंह क्षेत्र 4 पलिया ने मय स्टाफ ग्राम कोरियाना थाना पलिया में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध घर से प्लास्टिक की बोतलों में कच्ची शराब बरामद की। आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला ने मय स्टाफ व अलीगंज पुलिस थाना उपनिरीक्षक सतीश यादव मय स्टाफ एवं गोला पुलिस थाना स्टाफ के साथ संयुक्त टीम बनाकर ग्राम भटपुरवा, कुश्मी, गड़ियाना, नुरमिया जंगल थाना गोला में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध जंगलों व उनके आस पास के ग्रामों में दबिश देने पर भारी मात्रा में कच्ची शराब, चढ़ी भट्ठियां एवं लहन बरामद की।

कच्ची शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

मौके पर चढ़ी भट्ठियों और लहन को नष्ट किया। मौके पर एक अभियुक्त को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा। आबकारी निरीक्षक विजय चन्द जायसवाल क्षेत्र 6 मितौली ने मय स्टाफ ग्राम ककरहिया, नया गांव थाना मैगलगंज एवं ग्राम लोनीपुरवा, लालहनपुर थाना नीमगांव में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध स्थानों और खेतों से कच्ची शराब और लहन बरामद की। मौके पर लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक अब्दुल अज़ीज़ क्षेत्र 7 धौरहरा ने मय स्टाफ व धौरहरा पुलिस थाना उपनिरीक्षक इंसाफ अली के साथ संयुक्त रूप से ग्राम पंचमपुरवा थाना धौरहरा में दबिश दी। दबिश में नाले किनारे से कच्ची शराब प्लास्टिक के पाउचों में बरामद की। मौके पर एक अभियुक्त को कच्ची शराब बेचते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा।



Himanshu Srivastava

Himanshu Srivastava

Next Story