×

औरैया न्यूजः मछली के अवैध कारोबार पर भड़कीं अफसर, नोटिस जारी

जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से लगातार अवैध रूप से शिकार किए जाने की शिकायतें मिल रही हैं। इस पर अपर जिला अधिकारी रेखा एस चौहान ने कड़े कदम उठाते हुए सभी और चौकी इंचाजों को नोटिस जारी किए हैं

Newstrack
Published on: 13 Aug 2020 11:00 PM IST
औरैया न्यूजः मछली के अवैध कारोबार पर भड़कीं अफसर, नोटिस जारी
X
अपर जिला अधिकारी रेखा एस चौहान

औरैया: जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से लगातार अवैध रूप से शिकार किए जाने की शिकायतें मिल रही हैं। इस पर अपर जिला अधिकारी रेखा एस चौहान ने कड़े कदम उठाते हुए सभी और चौकी इंचाजों को नोटिस जारी किए हैं, जो यमुना के आसपास की चौकियों में तैनात हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि अब किसी भी प्रकार की ऐसी शिकायत सुनने को मिली तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: रेलवे में बड़ा फर्जीवाड़ाः तीन से पांच लाख में पेपर आउट, ऑडियो वायरल

यमुना नदी में मछलियों को पकड़ने के अवैध कारोबार को लेकर एडीएम रेखा एस चौहान खासी नाराज हैं। इस मामले में उन्होंने पिछले दिनों यमुना समेत सेंचुरी क्षेत्र का भ्रमण कर अवैध कारोबारियों के खिलाफ एसडीएम को सख्त नजर रखने के निर्देश दिए थे। जिस पर एसडीएम ने दो दिन पहले सदर विकास खंड क्षेत्र में अवैध रुप से मछली का कारोबार करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

मछलियों का अवैध कारोबार

इस संबंध में एडीएम सदर रमेश चंद्र ने बताया कि उनके पास एक शिकायत आई थी। जिसमें यमुना नदी में सेंचुरी क्षेत्र तक मछलियों का अवैध कारोबार किए जाने में पुलिस की मिली भगत होने की जानकारी दी गई थी। बताया कि इस संबंध में उनकी ओर से यमुना व सेंचुरी क्षेत्र के जिले के सभी थाना व चौकी क्षेत्र के पुलिस कर्मचारियों को नोटिस जारी कर इस अवैध कारोबार पर हर हालत में रोक लगाए जाने को निर्देश दिए जाने की बात कही है।

ये भी पढ़ें: सचिन से मिले गहलोत: विधायकों से कहा- ‘बीती बातें भुला दे, अपने तो अपने होते हैं’

बताया कि 31 अगस्त तक सभी जगह मछलियों के आखेट पर रोक रहती है। इसके बावजूद भी चोरी छिपे अवैध रुप से लोग मछलियों को पकड़कर नियम विरूद्ध काम करने में लगे हुए हैं। कहा कि किसी भी हालत में अवैध रुप से मछलियों का शिकार नहीं करने दिया जाएगा।

जानकारी देते चले कि गत दिनों उप जिलाधिकारी सदर रमेश चंद्र ने यमुना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध रूप से हो रहे मछली के शिकार पर छापा भी मारा था। जिसमें उन्होंने बड़ी मात्रा में मछलियां भी बरामद की थी। इस पर उन्होंने कार्रवाई के निर्देश देते हुए सभी मछुआरों व ठेकेदारों निर्देश जारी किए थे कि जब तक निर्देश ना मिले या पट्टा न हो जाए तब तक वह लोग किसी भी प्रकार का शिकार इस क्षेत्र में न करें।

रिपोर्ट: प्रवेश चतुर्वेदी औरैया

ये भी पढ़ें: बलिया न्यूजः प्रसव की कीमत मंगल सूत्र बेचकर चुकाई, सरकारी अस्पताल का हाल

Newstrack

Newstrack

Next Story