×

Ambedkarnagar News: प्रभारी मंत्री ने जानी विकास कार्यों की हकीकत, अधिकारियों को पढ़ाया ईमानदारी का पाठ

Ambedkarnagar News: जनपद के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद यादव ने सोमवार को जनपद में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चंद ने अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

Anant kushwaha
Published on: 31 July 2023 8:04 PM IST
Ambedkarnagar News: प्रभारी मंत्री ने जानी विकास कार्यों की हकीकत, अधिकारियों को पढ़ाया ईमानदारी का पाठ
X
प्रभारी मंत्री गिरीश चंद यादव ने विकास कार्यों की समीक्षा: Photo- Newstrack

Ambedkarnagar News: जनपद के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद यादव ने सोमवार को जनपद में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चंद ने अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

कानून-व्यवस्था के हालात की समीक्षा

बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा विकास कार्यों के उपरांत कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। मंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि व विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्याओं के तत्काल निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि पंचायत भवन से सभी सुविधाएं आम जनमानस को उपलब्ध कराई जाएं। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने समस्त विभाग के अधिकारियां को निर्देश देते हुए कहा कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी के साथ करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

सरकारी योजनाओं की प्रगति की ली जानकारी

कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक का आयोजित किया गया। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, निराश्रित गौवंश को संरक्षित करना, टीकाकरण कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निराश्रित व बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना, गोवंशीय एवं महिषबंशीय पशुओं की ईयर टैगिंग, चिकित्सकों की उपलब्धता, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, परिवार नियोजन, दवाओं की उपलब्धता, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश, सामुदायिक शौचालय निर्माण की स्थिति, ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण की स्थिति, अमृत योजना, जलापूर्ति, स्वच्छ भारत मिशन (नगरी) खुले में शौच से मुक्त, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, रिक्त दुकानों का व्यवस्थापन, मत्स्य पालन हेतु तालाबों का आवंटन, पेंशन योजनाएं, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, शादी अनुदान योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, राज्य पोषित छात्रवृत्ति योजना, कन्या सुमंगला योजना, सामाजिक वनीकरण, दुग्ध समितियों का गठन एवं पुनर्गठन, गन्ना मूल्य भुगतान, ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत अवस्थापना सुविधाओं का संतृप्तिकरण, कौशल विकास मिशन, ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से सेवाओं की स्थिति, स्वरोजगार योजनाएं, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार सृजन योजना, आइजीआरएस आदि की समीक्षा बिंदुवार की गई। अधिकारियों को इससे संबंधित निर्देश दिए गए।

बैठक में इनकी रही मौजूदगी

बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री गिरीश चंद यादव ने की। इस दौरान एमएलसी डॉ हरिओम पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, डीएफओ प्रणव जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक, भाजपा जिला अध्यक्ष तथा जिला विकास अधिकारी की उपस्थिति रही।



Anant kushwaha

Anant kushwaha

Next Story