×

इटावा: आप का योगी सरकार पर हमला, इस नेता ने बताया जंगल राज

तोमर जी ने क्षेत्र के सभी ईमानदार और स्वच्छ छवि वाले और प्रभावशाली लोगों से आम आदमी पार्टी में शामिल होने का आहवाहन किया और कहा कि उन सभी लोगों का आम आदमी पार्टी में स्वागत है चाहे उनका सपा ,बसपा, कांग्रेस या भाजपा किसी भी दल से संबंध रहा हो।

Shraddha Khare
Published on: 5 Jan 2021 5:52 PM IST
इटावा: आप का योगी सरकार पर हमला, इस नेता ने बताया जंगल राज
X
इटावा: आप का योगी सरकार पर हमला, इस नेता ने बताया जंगल राज photos (social media)

इटावा : शहर के निजी वाटिका में इटावा में आम आदमी पार्टी की सभा आयोजित की गई जिसमें दिल्ली से केजरीवाल सरकार के पूर्व कानून मंत्री विधायक दिल्ली जितेंद्र सिंह तोमर एवं जिला प्रभारी अश्विन कुमार मिश्रा ने शिरकत की। आयोजित सभा में माननीय जितेंद्र तोमर जी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की और बताया कि निकट भविष्य में होने वाले चुनाव पंचायतों में आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाएगी। इसमें हमारा मुख्य मुद्दा दिल्ली मॉडल रहेगा। जिसमें शिक्षा स्वास्थ और महिला सुविधाओं को लेकर चर्चा की जाएगी।

जितेंद्र तोमर ने कही यह बात

तोमर जी ने आगे कहा की प्रदेश में फैली हुई जातिवादी एवं धर्म वादी मान्यताओं के आधार पर चुनाव नहीं लड़ा जाएगा। उन्होंने योगी सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि यहां पर शिक्षा स्वास्थ और कानून व्यवस्था बहुत ही जर्जर अवस्था में है। यहां का आम नागरिक और महिलाएं सुरक्षित नहीं है। प्रदेश में आए दिन अपराध होते रहते हैं। महिलाओं के साथ अन्याय व बलात्कार होते रहते हैं।

उत्तर प्रदेश में हो गया जंगल राज स्थापित

जितेंद्र तोमर ने कहा कि यह सब देखते हुए ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश में जंगल राज स्थापित हो गया है। योगी जी कैसे हैं कि मैंने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना दिया है। उनकी इस भ्रमित शैली को हमारी आम आदमी पार्टी खत्म करेगी और जनता को जागरूक करेगी। इसके साथ यह भी बताएगी कि इस समय जो योगी व्यवस्था चल रही है। वह बहुत ही घातक और समाज को पतन की ओर ले जाने वाले हैं।

आम आदमी पार्टी में शामिल होने का किया आहवाहन

तोमर जी ने क्षेत्र के सभी ईमानदार और स्वच्छ छवि वाले और प्रभावशाली लोगों से आम आदमी पार्टी में शामिल होने का आहवाहन किया और कहा कि उन सभी लोगों का आम आदमी पार्टी में स्वागत है चाहे उनका सपा ,बसपा, कांग्रेस या भाजपा किसी भी दल से संबंध रहा हो। पार्टी उनको जिला पंचायत के चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाएगी।

उन्होंने कहा कि जिला पंचायत के चुनाव के बाद 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव में पार्टी सभी 403 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने कहा कि जो भी स्वच्छ छवि के लोग आम आदमी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं वो उनको सीधे उनसे उनके मोबाइल 9810876300 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

aam admi party

ये भी पढ़ें…कल्याण सिंह के जन्मदिन पर पीएम मोदी समेत इन दिग्गज नेताओं ने दी बधाई

चुनाव कार्यक्रम का रोडमैप किया तैयार

आपको बता दें कि आगे तोमर जी ने चुनाव की व्यवस्थाओं को लेकर के यहां के पदाधिकारियों को संकेत दिया कि किस तरह से प्रत्याशी तैयार करने हैं और उनकी उनके क्षेत्र में क्या भूमिका रहेगी। किस तरह से वह संगठन बनाएंगे और अपनी चुनाव कार्यक्रम को किस तरह से आगे बढ़ाएंगे। इस तरह का एक रोडमैप तैयार किया गया। वार्ता में जिला प्रभारी अश्वनी कुमार मिश्रा, जिला अध्यक्ष संजीव शाक्य, जिला उपाध्यक्ष इक़रार अहमद, जिला सचिव ऋचा कुशवाह आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : उवैश चौधरी

ये भी पढ़ें…गाजीपुर: कोरोना टीकाकरण पर आम लोगों में मतभेद, आ रहे ऐसे सवाल-जवाब

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shraddha Khare

Shraddha Khare

Next Story