TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कान्हा की नगरी हुई शिवमयः गूंज रहा बम-बम भोले, ऐसे मनाई जा रही शिवरात्रि

कान्हा की नगरी में गुरुवार को महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ की पूजा-अर्चना घर-घर की गई। शिवालयों में सुबह से ही कतारें लग गईं। बड़ी संख्या में कांवड़ियों ने पहुंचकर जलाभिषेक किया।

Newstrack
Published on: 11 March 2021 10:34 AM IST
कान्हा की नगरी हुई शिवमयः गूंज रहा बम-बम भोले, ऐसे मनाई जा रही शिवरात्रि
X
कान्हा की नगरी हुई शिवमयः गूंज रहा बम-बम भोले, ऐसे मनाई जा रही शिवरात्रि (PC: social media)

मथुरा: पूरे देश में आज महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है कान्हा की नगरी में भी आज इस पावन अवसर पर राधे राधे के साथ बम बम भोले की गूंज सुनाई दे रही है । कान्हा की नगरी में मंदिरों और शिवालयों में सुबह से ही भगवान भोले के भक्त जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं। शिवभक्त जल, दूध, बेल पत्र चढ़ाकर भगवान भोले को मना रहे हैं। हर तरफ बम बम भोले के जयकारे लग रहे हैं. माना जाता है शिवरात्रि पर ही महादेव का प्राकट्य हुआ था. इसके अलावा, शिव जी का विवाह भी इस दिन माना जाता है।

ये भी पढ़ें:भोलेनाथ होंगे प्रसन्न: भक्त करें ये उपाय, महाशिवरात्रि पर मिलेगा महादेव का आशीर्वाद

महंत भूतेश्वर मंदिर ने कहा

कान्हा की नगरी में गुरुवार को महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ की पूजा-अर्चना घर-घर की गई। शिवालयों में सुबह से ही कतारें लग गईं। बड़ी संख्या में कांवड़ियों ने पहुंचकर जलाभिषेक किया। हर तरफ भगवान के जयकारे गूंजते रहे। शिवभक्तों ने व्रत रखकर भगवान शिव से परिवार की मंगलकामना की। भोर से ही जलाभिषेक का शुरू हुआ सिलसिला अनवरत जारी रहा । शहर कोतवाल के नाम से विख्यात भूतेश्वर महादेव मंदिर,में बम बम भोले के जयकारे घुसते रहे और हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ पर जल अभिषेक किया और सुख शांति की कामना की ।

ये भी पढ़ें:महाशिवरात्रि पर आसान नहीं होगा शिव दर्शन, जानिए कहां जाएं- कहां नहीं…

शिव भक्तों के लिए आज के दिन का विशेष महत्व होता है क्योंकि आज के दिन ही भगवान शिव ने विष हलाल किया था और आज के दिन ही भगवान शिव का विवाह हुआ था इसीलिए भगवान शिव की आज की वर्षगांठ भी मनाई जाती है और आज का दिन महाकाल रात्रि भी है और भूतनाथ के लाखों करोड़ों भक्त भी है इसीलिए आज मंदिरों में बम बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं और हर कोई अपने अपने तरीके से भगवान भोलेनाथ को मना रहा है ।

रिपोर्ट- नितिन कुमार

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story