TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: लखनऊ में आयोजित हुआ, नेवल एन.सी.सी यूनिट वार्षिक ए.एन.ओ सम्मेलन

Lucknow News: सम्मेलन की अध्यक्षता यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन (भारतीय नौसेना) नवेंदु सक्सेना ने की, जिन्होंने सभी ए.एन.ओ एवं सी.टी.ओ को केंद्रीय तथा नौसैनिक शिविरों, साहसिक गतिविधियों और प्रशिक्षण वर्ष 2023-24 के दौरान नेवल एन0सी0सी कैडेटों के प्रशिक्षण से संबंधित पेशेवर पहलुओं पर जानकारी दी।

By
Published on: 29 April 2023 2:01 AM IST
Lucknow News: लखनऊ में आयोजित हुआ, नेवल एन.सी.सी यूनिट वार्षिक ए.एन.ओ सम्मेलन
X
(Pic: Newstrack)

Lucknow News: वार्षिक नौसेना ए.एन.ओ सम्मेलन 27 अप्रैल 2023 को लखनऊ के बीरबल साहनी मार्ग स्थित 3 यूपी नीसेना एन.सी.सी इकाई कार्यालय में आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन (भारतीय नौसेना) नवेंदु सक्सेना ने की, जिन्होंने सभी ए.एन.ओ एवं सी.टी.ओ को केंद्रीय तथा नौसैनिक शिविरों, साहसिक गतिविधियों और प्रशिक्षण वर्ष 2023-24 के दौरान नेवल एन0सी0सी कैडेटों के प्रशिक्षण से संबंधित पेशेवर पहलुओं पर जानकारी दी। इसके अतिरिक्त सामाजिक सेवा मिशन, मई 2023 में होने वाले आगामी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर की योजना एवं नदी अभियान पर भी चर्चा की गई।

सम्मेलन में 3 यूपी नौसेना इकाई एन.सी.सी लखनऊ से संबद्ध लखनऊ के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के एसोसिएट एन०सी०सी अधिकारी एवं केयर टेकर अधिकारियों ने भाग लिया। इनमें सीनियर व जूनियर डिवीजन संस्थाओं से ए.एन.ओ लेफ्टिनेंट कमांडर डी.के सिंह, लेफ्टिनेंट कमांडर जे.पी. सिंह, सब लेफ्टिनेंट प्रणव मिश्रा, सेकेंड ऑफिसर वीरेंद्र सिंह, सेकेंड ऑफिसर जोसेफ मसीह, थर्ड ऑफिसर सुदीप बनर्जी, थर्ड ऑफिसर देवेंद्र सिंह, थर्ड ऑफिसर संजय मिश्रा, थर्ड ऑफिसर विमलेश गुप्ता तथा सी.टी.ओ रवींद्र विक्रम सिंह व विष्णु वर्मा मौजूद रहे।

सम्मेलन के दौरान, कमांडिंग ऑफिसर ने सभी ए.एन.ओ/सीटीओ की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और कहा कि नौसेना के एन०सी०सी कैडेटों को तैयार करने में उनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी ए.एन.ओ/सीटीओ ने कमांडिंग ऑफिसर को उनके संबंधित संस्थानों में प्रशिक्षण सुविधाओं की स्थिति तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम के संचालन के बारे में जानकारी दी।



\

Next Story