×

Meerut News: अंतर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय पुरुष खो-खो के फाइनल में कोल्हापुर ने औरंगाबाद को हराया

Meerut News: फाइनल में शिवाजी वि0वि0 कोल्हापुर ने डॉ0 बी0आर0ए0 वि0वि0 औरंगाबाद को हरा दिया। विवि प्रवक्ता के अनुसार आज खेले गये तीसरे व चौथे स्थान के लिए मिनिमम चेज़ के आधार पर खेले गये मैच में सावित्री बाई फूले वि0वि0 पूना ने मुम्बई वि0वि0 मुम्बई को हरा दिया।

Sushil Kumar
Published on: 17 April 2023 3:45 AM IST
Meerut News: अंतर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय पुरुष खो-खो के फाइनल में कोल्हापुर ने औरंगाबाद को हराया
X
Inter regional inter university mens kho kho competition in CCSU

Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के खेल मैदान में चल रहे अंतर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता रविवार को तीसरे व चौथे स्थान के लिए व फाइनल मैच हुए। फाइनल में शिवाजी वि0वि0 कोल्हापुर ने डॉ0 बी0आर0ए0 वि0वि0 औरंगाबाद को हरा दिया। विवि प्रवक्ता के अनुसार आज खेले गये तीसरे व चौथे स्थान के लिए मिनिमम चेज़ के आधार पर खेले गये मैच में सावित्री बाई फूले वि0वि0 पूना ने मुम्बई वि0वि0 मुम्बई को हरा दिया।

इस प्रकार इस प्रतियोगिता के परिणाम

  • प्रथम स्थान व स्वर्ण पदक - शिवाजी वि0वि0 कोल्हापुर
  • द्वितीय स्थान व रजत पदक - डॉ0 बी0आर0ए0 वि0वि0 औरंगाबाद
  • तृतीय स्थान व कास्य पदक - सावित्री बाई फूले वि0वि0 पूना
  • चर्तुथ स्थान व कास्य पदक - मुम्बई वि0वि0 मुम्बई

तृतीय व चर्तुथ स्थान पर रही दोनों टीमों को कास्य पदक मिला

तृतीय व चर्तुथ स्थान पर रही दोनों टीमों को कास्य पदक से नवाजा गया। प्रतियागिता सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। खेल उपरान्त पारितोषिक वितरण व समापन समारोह हुआ। आज के समारोह के मुख्य अतिथि अन्तर्राश्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि ड़ॉं0 हरिओम पंवार रहे जिन्होने ओज की कविताएं सुनाकर प्रतियोगिता का समापन किया।

विशिष्ट अतिथि

विशिष्ट अतिथि के रूप में अर्जुन अवार्ड़ी कुस्ती खिलाड़ी अलका तोमर व डा.रणधीर सिंह रूहल, पूर्व ए0आई0जी0 म0प्र0पुलिस, ग्वालियर, प्रो0 भूपेन्द्र सिंह राणा, चीफ प्रोक्टर प्रो0 बीरपाल सिंह, इन्जीनियर मनीश मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 भीष्म सिंह, व सृष्टि ने किया।इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉं0 जी0एस0 रूहल के अतिरिक्त भारतीय खो खो संघ के रेफरी बोर्ड के चेयरमैन डॉ0 असगर अली,, डॉ0 भीष्म सिंह, ड़ॉं0 साहिल, डॉं0 राधेश्याम तोमर, डॉ0 सीमान्त दुबे, डॉ0 दुलीचन्द महला, डॉ0 अवधेष कुमार, डॉ0 डी0सी0 मोर्य, डा0 सन्दीप, कुमार, ड़ॉं0 जितेन्द्र कुमार बालियान,, ड़ॉं0 षिवा भारद्वाज डा0 शशि भारती, मनोज त्यागी, बिजेन्द्र कुमार, सलीम, इकरामुद आदि मौजूद रहे।



Sushil Kumar

Sushil Kumar

Next Story