TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आईएसएएफई चैम्पियनशिप प्रोग्राम यूपी एडीशन-2020 का होगा शुभारंभ

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अशोक कटारिया मंगलवार को रोड सेफ्टी क्लब का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा के प्रति अच्छा कार्य करने वाले गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) को सम्मानित भी किया जायेगा।

Dharmendra kumar
Published on: 10 Jan 2020 8:55 PM IST
आईएसएएफई चैम्पियनशिप प्रोग्राम यूपी एडीशन-2020 का होगा शुभारंभ
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अशोक कटारिया मंगलवार को रोड सेफ्टी क्लब का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा के प्रति अच्छा कार्य करने वाले गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) को सम्मानित भी किया जायेगा। 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों को ध्यान में रखकर परिवहन विभाग और इंडियन रोड सेफ्टी कैम्पेन, साॅल्व फाउंडेशन द्वारा स्कूली विद्यार्थियों के लिए आईएसएएफई चैम्पियनशिप प्रोग्राम यूपी एडीशन-2020 का शुभारम्भ किया जायेगा।

कार्यक्रम में सेव लाइफ फाण्डेशन के संस्थापक पीयूष तिवारी, पद्मश्री सुब्रतो दास, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, लाइफलाइन फाउंडेशन एवं आईआईएम लखनऊ के प्रो संजय कुमार सिंह द्वारा ''हाऊ कैन यूथ सप्लीमेंट गवर्नमेंट इन मेकिंग रोड सेफर'' विषय पर एक पैनल डिस्कशन किया जायेगा। इस आयोजन में विभिन्न स्टेकहोल्डर विभागों, सरकारी अधिकारियों एवं 300 से अधिक छात्रों की भागीदारी होगी।

उन्होंने बताया कि सेफर इंडिया चैलेंज एक पांच महीने के अवधि की स्पर्धा है, इसे वार्षिक स्तर पर आयोजित किया जाता है। यह सुरक्षित उत्तर प्रदेश बनाने की दिशा में एक अग्रणी कदम है। इस प्रतिस्पर्धा के तहत काॅलजों में सड़क सुरक्षा क्लब गठित किये जायेंगे जो पांच महीने की अवधि के दौरान सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता पर कार्य करेंगे।

यह भी पढ़ें...‘दीदी’ के गढ़ में कल गरजेंगे पीएम मोदी, ममता बनर्जी भी मंच पर रहेंगी मौजूद

इस अवसर पर सड़क सुरक्षा से जुड़े हुए अच्छा कार्य करने वाले एनजीओ व वक्ताओं द्वारा अपना प्रजन्टेशन प्रस्तुत किया जायेगा। साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को गोल्डेन आॅवर में चिकित्सालय पहुंचाने वाले 52 गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) को सम्मानित किया जायेगा। इनमें 18 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी, 18 यातायात अधिकारी/कर्मी व 16 परिवहन विभाग के कर्मी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें...जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग, SC ने केंद्र सरकार को जारी किया नोटिस

कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यों में तकनीकी परामर्श एवं सहयोग उपलब्ध कराने के लिए सेव लाइफ फाउंडेशन (एसएलफ) के साथ एमओयू भी हस्ताक्षरित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें...पूर्व CEO चंदा कोचर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, ED ने की 78 करोड़ की संपत्ति जब्त

इसके तहत संस्था सड़क सुरक्षा सेल (लीड एजेंसी) को तकनीकी सहयोग प्रदान करते हुए सेल को और अधिक मजबूत व कारगर बनाने में सहयोग करेगी। इसके साथ ही द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के आकड़ों को संग्रह करने तथा इससे जुड़े सभी विभागों के बीच पारस्परिक सामंजस्य स्थापित करने में विभाग की मदद करेगी।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story