×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सालों बाद लड़की जिंदा: 12 साल बाद वापस लौटी, चल रहा था कोर्ट केस

पुलिस लड़की के जिंदा होने की बात कर रही है। वहीं, लड़की की मां ने उसे बेटी मानने से इनकार कर दिया है और पुलिस पर गुमराह करने का आरोप लगा रही है।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 17 Sept 2020 6:35 PM IST
सालों बाद लड़की जिंदा: 12 साल बाद वापस लौटी, चल रहा था कोर्ट केस
X
पुलिस लड़की के जिंदा होने की बात कर रही है। वहीं, लड़की की मां ने उसे बेटी मानने से इनकार कर दिया है और पुलिस पर गुमराह करने का आरोप लगा रही है।

जलौन (यूपी): यूपी के जलौन में 12 साल पहले चर्चा में आया एक मामला जिसके आरोपियों पर कोर्ट केस चल रहा है। फिर से सुर्खियों में आ गया है। बता दें कि जिले में 12 साल पहले एक 15 साल की लड़की का अपहरण व फिर उसकी हत्या हुई थी इस मामले में 10 नामजद आरोपी थे। यह मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है।पुलिस ने अब इस मामले में नया मोड़ दिया है। पुलिस लड़की के जिंदा होने की बात कर रही है। वहीं, लड़की की मां ने उसे बेटी मानने से इनकार कर दिया है और पुलिस पर गुमराह करने का आरोप लगा रही है।

लड़की के जिंदा होने का दावा

जालौन में फिर से चर्चा का विषय बना है 12 साल पहले सुर्खियों में रहा लड़की के अपहरण मामला। इस मामले में आरोपी पक्ष की तरफ से लड़की के जिंदा होने का दावा किया जा रहा है,इस मामले में नामजद 10 लोगों के ऊपर पिछले 12 साल से कोर्ट में केस चल रहा है। इसमें एक महिला आरोपी की मौत भी हो चुकी है जबकि 9 अन्य जमानत पर बाहर हैं और अब अचानक लड़की के सामने आने से जिले में हड़कंप मचा है।

यह पढ़ें..लालची दरोगा की हरकत: काम के बदले चाहिए 30 हजार, पीड़ित ने खा लिया जहर

बता दें कि ये पूरा मामला जलौन के कालपी कस्बे का है जहां पर 15 साल की जावित्री उर्फ गायत्री साल 2008 में घर के पास से अचानक गायब हो गई थी। किशोरी की मां ने नगर पालिका कालपी के तत्कालीन जेई सहित 10 लोगों के खिलाफ कालपी कोतवाली में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। कुछ समय बाद कानपुर नगर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी का शव बरामद हुआ था जिसकी शिनाख्त राजो देवी ने अपनी पुत्री के रूप में की थी। उसके बाद अपहरण हत्या का मामले की जांच सीबीसीआईडी में ट्रांसफर कर दी गई थी।

girl फाइल फोटो

आरोपी जमानत पर बाहर

सीबीसीआईडी ने उसकी चार्जशीट साल 2011 में न्यायालय में दाखिल कर दी थी जिसमें एक महिला आरोपी की मौत हो चुकी है जबकि बाकी आरोपी जमानत पर बाहर चल रहे हैं और न्यायालय के फैसले का इंतजार हो रहा हैं।

बुधवार को इस मामले में नया मोड़ आ गया है। आरोपी पक्ष ने मृत घोषित हो चुकी लड़की जायत्री के जिंदा होने का दावा किया। साथ ही युवती को अलीगढ़ के छर्रा से बरामद करने का दावा करते हुए पुलिस के सामने पेश किया। लेकिन लड़की की मां ने कालपी के सीईओ आरपी सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामले को गलत बताया है।

यह पढ़ें..वैक्सीन अमीरों वाली: पैसे वालें देशों को पहले मिलेगी डोज, बची हुई मिलेगी भारत को

लड़की का मां का पुलिस पर बड़ा आरोप

लड़की की मां का कहना है कि जब उनकी बेटी का अपहरण हुआ था तब आरपी सिंह उस समय घटना क्षेत्र में चौकी इंचार्ज थे और उसके दो साल बाद जब उनके बेटे की हत्या की गई तब आरपी सिंह कालपी कोतवाली के इंचार्ज थे। मां ने आरोप लगाया कि आज जब बारह साल बाद उनकी सीईओ कालपी हैं और अब वो फर्जी लड़की को हमारी बेटी दिखाकर आरोपियों को बचाना चाहते हैं।

kalpi jalon फाइल फोटो

सीबीसीआईडी के निर्देश के बाद ही काम होगा

इस मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि यह घटना 2008 की है और उस समय शुरुआती जांच पुलिस ने की थी। इसके बाद पूरे मामले की जांच सीबीसीआईडी को सौंप दी गई थी जिसमें सीबीडीआईडी के द्वारा 10 लोगों को आरोपी बनाया गया था जिसमें से एक महिला की मौत हो चुकी है और बाकी 9 आरोपी जमानत पर बाहर हैं। एसपी ने आगे बताया कि अभी प्रतिवादी की तरफ से पुलिस को ये सूचना दी गई है कि लड़की जिंदा है और उसको बरामद कर लिया गया है इस पूरे मामले के बारे में सीबीसीआईडी को लेटर के माध्यम से अवगत करा दिया गया है आगे जो भी निर्देश प्राप्त होंगे उसी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।



\
Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story