TRENDING TAGS :
Jalaun News:17 साल पहले मर चुके व्यक्ति के खिलाफ लगाई चार्जशीट, दो सीओ सहित सात पर रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश
Jalaun News: अधिवक्ता ने बताया कि कासिम की मौत 15 दिसंबर 2003 को हो गई थी। इसके बावजूद गांव के ही राम सिंह की तहरीर पर 13 जुलाई 2020 को चतेला के पूर्व प्रधान और उसके बेटे कासिम के खिलाफ एससी-एसटी समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया।
Jalaun News: जिले में मुकदमा लिखे जाने से पहले युवक की 17 साल पहले ही मौत हो चुकी थी, लेकिन पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर उसके खिलाफ एससी-एसटी का मामला दर्ज करते हुए जांच क्षेत्राधिकारी को दे दी। वहीं उच्च अधिकारियों ने जांच करते हुए उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी। जब कोर्ट के सामने पूरा मामला सामने आया तो न्यायालय ने दो तत्कालीन क्षेत्राधिकारी सहित 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया।
बता दें जालौन में अजीबोगरीब मामला सामने आया जहां 17 साल पहले हो चुकी युवक की मौत में पुलिस अधिकारियों ने जांच करते हुए उसके खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी। मृतक की ओर से पैरवी करते हुए अधिवक्ता हेमंत द्विवेदी ने बताया कि कदौरा थाना क्षेत्र के चतेला के पूर्व प्रधान इदरीस के लड़के कासिम की मौत 15 दिसंबर 2003 को हो गई थी। इसके बावजूद गांव के ही राम सिंह की तहरीर पर 13 जुलाई 2020 को चतेला के पूर्व प्रधान और उसके बेटे कासिम के खिलाफ एससी-एसटी समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया।
यही नहीं मामले की विवेचना तत्कालीन सीओ प्रथम राजीव प्रताप सिंह और सीओ द्वितीय संतोष कुमार ने की और बिना जांच पड़ताल के मृतक बेटे के खिलाफ भी अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी, जबकि कासिम की मौत तहरीर देने से कई साल पहले हो चुकी थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महेंद्र कुमार रावत ने तत्कालीन सीओ कालपी और विवेचक राजीव प्रताप सिंह (आरपी सिंह), सीओ संतोष कुमार, वादी मुकदमा राम सिंह, राम सिंह के पुत्र ज्ञान सिंह, मुन्ना और उसकी पत्नी हीराकली, मुन्ना के भाई विजय पाल निवासी चतेला समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया। अधिवक्ता ने बताया कि कोर्ट का आदेश जारी हो गया है। एक-दो दिन में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हो जाएगा।