×

Jalaun News: विकास कार्यों की परखी हकीकत, तीन जिलों की समीक्षा बैठक में दिए गए ये निर्देश

Jalaun News: शुक्रवार को कमिश्नर की अध्यक्षता में तीनों जिलों के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की गई। जिसमें जिलेवार हुए विकास कार्यों को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। राजस्व वसूली, कानून व्यवस्था, विकास कार्य को लेकर मंडलीय समीक्षा बैठक में चर्चा हुई और कामों को जल्द पूरा करने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए।

Afsar Haq
Published on: 18 Aug 2023 7:20 PM IST
Jalaun News: विकास कार्यों की परखी हकीकत, तीन जिलों की समीक्षा बैठक में दिए गए ये निर्देश
X
Review Meeting of Jhansi Lalitpur and Jalaun Districts

Jalaun News: शुक्रवार को कमिश्नर की अध्यक्षता में तीनों जिलों के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की गई। जिसमें जिलेवार हुए विकास कार्यों को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। राजस्व वसूली, कानून व्यवस्था, विकास कार्य को लेकर मंडलीय समीक्षा बैठक में चर्चा हुई और कामों को जल्द पूरा करने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए।

झांसी, जालौन एवं ललितपुर की स्थिति की समीक्षा

जालौन में विकास भवन में बने रानी लक्ष्मीबाई सभागार कक्ष में मंडलायुक्त झांसी मण्डल झांसी डॉ आदर्श सिंह एवं पुलिस उप महानिरीक्षक जोगिन्दर कुमार की अध्यक्षता में झांसी मंडल के तीनों जनपदों (झांसी, जालौन एवं ललितपुर) की कर, करेत्तर राजस्व वसूली, विकास कार्य व कानून व्यवस्था की प्रगति की मंडलीय समीक्षा बैठक हुई। मंडलीय समीक्षा बैठक के अंतर्गत सर्वप्रथम कर, करेत्तर व राजस्व वसूली समीक्षा की गई, जिसमें वाणिज्य कर विभाग में जनपद झांसी, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के अंतर्गत जनपद जालौन, आबकारी विभाग, परिवहन विभाग तथा खनन विभाग को निर्देशित किया कि राजस्व वसूली में तेजी लाएं।

तीनों जिलों में अवैध अतिक्रमण पर लिया जाएगा एक्शन

कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को अपने वार्षिक लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को राजस्व में प्रगति लाने के साथ ही बड़े बकायेदारों को नोटिस निर्गत कर वसूली करने को कहा। कहा कि सभी संबंधित विभाग अपने-अपने निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की जाये। तीनों जनपदों के अपर जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अवैध अतिक्रमण पर त्वरित कार्रवाई की जाए। केन्द्र व राज्य सरकार की समस्त योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया जाए। जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहने पाये। परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि जिन वाहन स्वामियों के रजिस्ट्रेशन अवधि समाप्त हो चुकी है, ऐसे समस्त वाहन स्वामियों को नोटिस निर्गत किये जाये, जिससे वाहन स्वामी यथाशीघ्र पंजीकरण करा सकें।

बैठक में इनकी रही मौजूदगी

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी जालौन चांदनी सिंह, जिलाधिकारी झांसी रवीन्द्र कुमार, जिलाधिकारी ललितपुर आलोक सिंह, नगर आयुक्त झांसी पुलकित गर्ग, संयुक्त विकास आयुक्त झांसी ऋषि मुनि उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी झांसी जुनैद अहमद, मुख्य विकास अधिकारी जालौन भीमजी उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी ललितपुर कमलाकान्त पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी जालौन संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी झांसी राम सुरेश वर्मा, अपर जिलाधिकारी ललितपुर अंकुर श्रीवास्तव, झांसी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष आलोक यादव सहित अधिकारी मौजूद रहे।



Afsar Haq

Afsar Haq

Next Story