×

Jalaun News: एसओजी और पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक को पैर में लगी गोली, दो अरेस्ट

Jalaun News: गांजे की तस्करी कर रहे थे, पुलिस ने पकड़ा लाखों रुपए का गांजा।

Afsar Haq
Published on: 16 Aug 2023 6:11 PM IST
Jalaun News: एसओजी और पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक को पैर में लगी गोली, दो अरेस्ट
X
एसओजी और पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक को पैर में लगी गोली: Photo- Newstrack

Jalaun News: जालौन में बुधवार की दोपहर को झांसी कानपुर हाइवे के नजदीक एसओजी सर्विलांस व आटा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। एसओजी और पुलिस टीम ने दो बदमाशों को गांजे की तस्करी करते समय मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। जहां एक बदमाश को भागते समय पैर मे गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है तो वहीं पकड़ा गया गांजा लाखों की कीमत का बताया जा रहा है।

बता दें पूरा मामला जालौन के आटा थाना क्षेत्र के कानपुर झांसी हाईवे का है। जहां पर गांजा तस्कर खंडार में रखे हुए माल को बेचने की फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहा था, उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों को घेरकर आत्मसमर्पण के लिए कहा तो जवाब में बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी वहीं पुलिस ने बचाव करते हुए फायरिंग की जिसमें एक बदमाश मुनेश नायक पुत्र ओमप्रकाश नायक निवासी ग्राम कुरकुरु थाना कोटरा जनपद जालौन के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। दूसरे बदमाश इकबाल मंसूरी पुत्र फलिया मंसूरी निवासी नया पटेल नगर जेल के पीछे थाना कोतवाली उरई ने घिरा हुआ देख पुलिस के आगे हथियार डाल दिया। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।

वहीं पुलिस ने खंडहर से करीब दस लाख रुपए का गांजा जप्त किया। साथ ही असलहा कारतूस व मोबाइल भी बरामद किया। पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बताया कि पिछले माह में थाना एट में चेकिंग के दौरान गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त मुनेश वांछित चल रहा था। जिस पर पुलिस उप महानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र द्वारा 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगायी गयी थीं। आरोपी मुनेश नायक व इकबाल मंसूरी के ऊपर कई थानों में मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास-

1.मुनेश नायक पुत्र स्व ओमप्रकाश नायक निवासी -ग्राम-कुरकुरु थाना -कोटरा जनपद - जालौन

1- मु0अ0स0 838 /1999 धारा 110 G crpc थाना कोतवाली उरई

2-मु0अ0स0 1238/1999 धारा 392,411,120 B ipc थाना कोतवाली उरई जिला जालौन

3-मु0अ0स0 68/2000 धारा 18/20Ndps Act थाना उरई जिला जालौन

4-मु0अ0स0 682/2000 धारा 25 आर्म्स Act थाना उरई जिला जालौन

5-मु0अ0स0 57/2001धारा 302,आईपीसी थाना कोतवाली उरई जिला जालौन

6-मु0अ0स0 169/2001 धारा 387 आईपीसी 3(1) 8 sc/सत Act थाना कोत उरई जिला जालौन

7-मु0अ0स0 206/2001धारा 2/3 गैगस्टर Act थाना कोतवाली उरई जिला जालौन

8-मु0अ0स0 588/2001धारा NSA थाना कोतवाली उरई जिलाजालौन

9-मु0अ0स0 368/2001धारा 147,323,506,332,353 आईपीसी कोतवाली उरई जिला जालौन

10-मु0अ0स0 92/2001 धारा -387/504 आईपीसी थाना कोतवाली उरई जिला जालौन

11-मु0अ0स0 1439/2003 धारा 307 आईपीसी,12/14updact थाना कोतवाली उरई जिला जालौन

12- मु0अ0स0 310/2003 धारा 302 आईपीसी थाना कोतवाली जालौन जिला जालौन

13- मु0अ0स0 522/2004 धारा - 308 आईपीसी थाना कोतवाली उरई जिला जालौन

14-मु0अ0स0 97/2004 धारा -307 आईपीसी थाना कोतवाली उरई जिला जालौन

15-मु0अ0स0 98/2004 धारा -3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली उरई जिला जालौन

16-मु0अ0स0 3001/2005 धारा -387,504,506 आईपीसी थाना कोटरा जिला जालौन

17-मु0अ0स0 236/2007 धारा -392/504/506 आईपीसी थाना गुरुसराय जिला झाँसी

18-मु0अ0स0 305/2007 धारा -2/3गैंगस्टर एक्ट थाना सिरसाकलार जिला जालौन

19-मु0अ0स0 17/2007 धारा -392 आईपीसी थाना भाण्डेर जिला दतिया

20-एनसीआर 34/2010 धारा -504 / 506 आईपीसी थाना कोटरा जिला जालौन

21-मु0अ0स0 602/2012 धारा -392 आईपीसी थाना कोटरा जिला जालौन

22-मु0अ0स0 747/2015 धारा -3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोटरा जिला जालौन

23-मु0अ0स0 584/2015 धारा -394,396,304 आईपीसी थाना एट जिला जालौन

24-मु0अ0स0 24/2016 धारा -2/3गैंगस्टर एक्ट थाना एट जिला जालौन

25-मु0अ0स0 601/2015 धारा -307 आईपीसी थाना एट जिला जालौन

26-मु0अ0स0 604/2015धारा 3/25आर्म्स एक्ट थाना एट जिला जालौन

27- मु0अ0स0 107/2023 धारा 8/20 Ndps एक्ट थाना एक्ट जिला जालौन

28- मु0अ0स0 683/2000धारा 18/20 Ndps एक्ट थाना ओरई जिला जालौन

2-अभियुक्त इकबाल पुत्र फलिया का अपराधिक इतिहास*

1-मु.अ.स*. 391/2022,धारा 8/20 ndps एक्ट थाना कोतवाली उरई

2-मु.अ.स 210/15 धारा- गौ हत्या अधि. थाना कोतवाली उरई

3-मु.अ.स. 2080/15, धारा -गौ हत्या अधि. थाना कोतवाली उरई

4-मु.अ.स 2081/15 धारा- विस्फोटक अधि. थाना कोतवाली उरई

5-मु.अ.स. 2082/15 धारा- 3/25 आर्म एक्ट थाना कोतवाली उरई



Afsar Haq

Afsar Haq

Next Story